- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- एनसीबी के दो अधिकारी निलंबित...
एनसीबी के दो अधिकारी निलंबित : अधिकारियों की मिलीभगत से भारती-करिश्मा को मिली जमानत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई जोनल ऑफिस में तैनात दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। दोनों पर ड्रग्स मामले में जांच के दौरान दो आरोपियों की मदद का संदेह है। कामेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर रहीं करिश्मा प्रकाश के मामले के जांच अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। भारती सिंह की जमानत अर्जी और करिश्मा प्रकाश की अग्रिम जमानत पर सुनवाई के दौरान मामलों के जांच अधिकारी और सरकारी वकील कोर्ट में पेश नहीं हुए जिसके चलते उन्हें अदालत से आसानी से राहत मिल गई। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे ने दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया है साथ ही दोनों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई है।
ड्रग पेडलर से सुराग मिलने के बाद एनसीबी की टीम ने 21 नवंबर को भारती और हर्ष के घर और ऑफिस पर छापा मारा था। यहां से 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया गया था। पूछताछ में दोनों ने गांजा लेने की बात स्वीकार की जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। कोर्ट में पेशी के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसके बाद दोनों ने जमानत की अर्जी दी लेकिन इस दौरान जांच अधिकारी और सरकारी वकील पेश नहीं हुए जिसके चलते कोर्ट को जांच एजेंसी का पक्ष जाने बिना हर्ष और भारती को जमानत देनी पड़ी।
जमानत रद्द करने अदालत में अर्जी
अब एनसीबी ने अदालत में दोनों की जमानत रद्द करने के लिए अर्जी दी है। इसी तरह दीपिका पादुकोण की मैनेजर रहीं करिश्मा प्रकाश के घर पर छापेमारी के दौरान एनसीबी ने 1.7 ग्राम हशीश बरामद किया था। मामला दर्ज कर उसे पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर करिश्मा ने कोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी दे दी। अदालत ने जांच में सहयोग का निर्देश देते हुए उसे जांच एजेंसी के सामने पेश होने को कहा था। एनसीबी ने अदालत में दावा किया कि करिश्मा पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहीं हैं। इसके बावजूद अदालत से करिश्मा को अंतरिम राहत मिल गई। सूत्रों के मुताबिक एनसीबी अधिकारी ने करिश्मा को इस बात का भी सुझाव दिया था कि उसे मामले में अपने लिए किस वकील को नियुक्त करना चाहिए।
Created On :   3 Dec 2020 7:45 PM IST