दो नए मरीज, शहडोल में अब कोरोना के 31 एक्टिव केस

Two new patients, now 31 active case of corona in Shahdol
दो नए मरीज, शहडोल में अब कोरोना के 31 एक्टिव केस
दो नए मरीज, शहडोल में अब कोरोना के 31 एक्टिव केस

अनूपपुर जिले में 19, शहडोल जिले में 11 और उमरिया जिले में अब तक 10 केस सामने आए
डिजिटल डेस्क शहडोल ।
जैसे-जैसे जांच का दायरा बढ़ रहा है, संभाग में कोरोना संक्रमितों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। अनूपपुर और उमरिया जिले में मंगलवार देर रात एक-एक कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। इस तरह उमरिया जिले में अब संक्रमितों की संख्या 10 और अनूपपुर जिले में 19 हो गई है। वहीं शहडोल जिले में अब तक 11 कोरोना पॉजीटिव मिल चुके हैं। संभाग में अब तक आठ मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जबकि एक की मौत हो चुकी है। वर्तमान में कोरोना के 31 एक्टिव केस हैं। 
अनूपपुर जिले में मंगलवार देर रात आई 17 रिपोर्ट में से एक कोरोना पॉजीटिव मिला है। राजनगर का 31 वर्ष का यह युवक 26 मई को मुंबई से अनूपपुर पहुंचा था। यहां प्रारंभिक जांच के लिए बाद उसको होम क्वारेंटीन कर दिया गया था। हॉटस्पॉट से आने की वजह से एहतियातन उसका सैंपल 31 मई को जांच के लिए भेजा गया था और संस्थागत क्वारेंटीन कर दिया गया था। देर रात युवक की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम राजनगर के सुभाष कॉलोनी पहुंची। युवक के निवास के 200 मीटर एरिया को सील करते हुए कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया। वहीं रात में ही पॉजिटिव पाए गए युवक को जिला अस्पताल शिफ्ट किया गया। इधर उमरिया के पाली में मंगलवार रात एक युवक की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।  
अनूपपुर : परिवार के 6 लोगों के लिए सैंपल 
संक्रमित युवक के संपर्क में आए परिवार के 6 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। प्रशासन द्वारा युवक की कांटैक्ट हिस्ट्री की तलाश की जा रही है। बताया जाता है कि युवक मुंबई से किसी साधन से शिरडी पहुंचा था। वहां से उसे बस से देवास भेज दिया गया। देवास से सागर, फिर डिंडौरी पहुंचा और वहां से पैदल पुष्पराजगढ़ होते हुए अनुपपुर पहुंचा। अनुपपुर से किसी वाहन में बैठकर डोला और डोला से अपने घर राजनगर पहुंचा। इन सभी जगह के संपर्क तलाशे जा रहे हैं। 
एसपी कलेक्टर ने लिया जायजा : अनूपपुर जिले के कोयलांचल क्षेत्र में दो दिन में कोरोना के दो केस सामने आने के बाद कोतमा नपा के वार्ड 12 गोविंदा कालरी तथा राजनगर के सुभाष कॉलोनी को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। 3 जून को पुलिस अधीक्षक श्रीमती किरण लता व कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कंटेनमेंट एरिया का जायजा लिया। क्षेत्र में सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
उमरिया में एक और संक्रमित स्वस्थ, संभाग में अब तक 8 ठीक
मानपुर जनपद के छपड़ौर गांव में संक्रमित पाए गए 32 वर्षीय पुष्पराज मिश्रा ने कोरोना के विरुद्ध लड़ाई जीत ली है। 21 मई को संक्रमित होने के बाद उसे जिला अस्पताल में आइसोलेट किया गया था। 10 दिन बाद दोबारा सैम्पलिंग हुई। युवक की निगेटिव रिपोर्ट मिलने के बाद बुधवार को पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में बनाए गए कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया। 
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की मौजूदगी में कोरोना वारियर पर पुष्पवर्षा कर घर भेजा गया। वहां 28 दिन का फॉलोअप किया जाएगा। इससे पहले भौतेरा निवासी गोपाल सिंह (20) स्वस्थ होकर घर जा चुका है। इस तरह जिले में अब तक दो और संभाग में आठ मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। अनूपपुर जिले में तीन और शहडोल जिले में तीन मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। वहीं वर्तमान में संभाग के सभी 31 एक्टिव केस में सभी की स्थिति सामान्य है। 
 

Created On :   4 Jun 2020 3:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story