शिवनेरी बस की टक्कर से दो सीनियर सिटीजन की मौत

Two passangers died in bus accident in pune maharashtra
शिवनेरी बस की टक्कर से दो सीनियर सिटीजन की मौत
शिवनेरी बस की टक्कर से दो सीनियर सिटीजन की मौत

डिजिटल डेस्क, पुणे। शिवनेरी बस की टक्कर से दो वरिष्ठ नागरिकों की मौत हो गई, जबकि एक वरिष्ठ नागरिक घायल हो गया। यह घटना रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे खड़की स्थित सर्वत्र विहार कालोनी में हुई। पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार जॉर्ज आशिर्वादन (51), आरोक्यदास स्वामी (62) की मौत हो गई जबकि दिपक सोरटे (54) घायल हो गए। घटना को लेकर शिवनेरी बस चालक संतोष मदने (31) को गिरफ्तार किया गया है। उस पर खड़की पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

रविवार की रात आशिर्वादन, स्वामी और सोरटे एक ही दुपहिया से निकले हुए थे। रात करीब साढ़े आठ बजे सर्वत्र विहार सोसायटी परिसर से जाते समय मुंबई से पुणे की ओर जा रही शिवनेरी बस की टक्कर तीनों को लगी जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन आशिर्वादन और स्वामी की इलाज से पहले ही मौत हो गई थी। सोरटे का इलाज जारी है। घटना के बाद बस चालक मदने भाग गया था लेकिन कुछ ही घंटों में पुलिस ने उसे धरदबोचा।

दुपहिया की टक्कर से महिला की मौत
सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे कालेवाड़ी फाटा परिसर में पैदल जा रही मंगल मल्लीनाथ तुपे (30) नामक महिला की दुपहिया की जोरदार टक्कर लगने से मौत हो गईं। घटना को लेकर वाकड़ पुलिस ने नाबालिग दुपहिया चालक को हिरासत में लिया है।

Created On :   29 Jan 2018 11:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story