कोरोना से दो मरीजों की मौत, नए पॉजिटिव मरीज मिले, नौ मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे

Two patients died of corona, new positive patients found, nine patients returned home after recovering
कोरोना से दो मरीजों की मौत, नए पॉजिटिव मरीज मिले, नौ मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे
कोरोना से दो मरीजों की मौत, नए पॉजिटिव मरीज मिले, नौ मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे



डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल के कोविड यूनिट में भर्ती मरीजों में से दो मरीजों की पिछले दो दिनों मेें इलाज के दौरान मौत हो गई। मंगलवार को शहर के प्रियदर्शिनी कॉलोनी की एक बुजुर्ग और बुधवार को तामिया के एक शख्स ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बीते दो दिनों में जिले में 5 नए संक्रमित मिले है। वहीं 9 संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। नए संक्रमितों को मिलाकर अब जिले में 2 हजार 500 मरीज हो गए है। इनमें से 2 हजार 365 मरीज स्वस्थ हो चुके है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती प्रियदर्शिनी कॉलोनी निवासी 64 वर्षीय वृद्धा की इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। वहीं तामिया निवासी 53 वर्षीय शख्स ने बुधवार दोपहर इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। नगर निगम की टीम ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मृतकों का अंतिम संस्कार कराया है।
यहां मिले नए संक्रमित-
सिम्स लैब से जारी रिपोर्ट में मंगलवार को चार नए कोरोना संक्रमित मिले थे। इनमें छोटी बाजार, चर्च कम्पाउंड, गुलाबरा, नोनिया करबल के एक-एक मरीज शामिल है। वहीं बुधवार को सिम्स से जारी रिपोर्ट में हर्रई का सिर्फ एक पॉजिटिव मिला है।

Created On :   27 Jan 2021 11:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story