मकर संक्रांति के दिन बुझे दो घरों के चिराग, 2 लोगों की दर्दनाक मौत

two people died during makar sankranti 2018 celebration in nagpur
मकर संक्रांति के दिन बुझे दो घरों के चिराग, 2 लोगों की दर्दनाक मौत
मकर संक्रांति के दिन बुझे दो घरों के चिराग, 2 लोगों की दर्दनाक मौत

डिटिटल डेस्क,नागपुर। मकर संक्रांति पर उपराजआनी में रविवार को दो ऐसी घटनाएं हुई जिसमें दो परिवारों के घर के चिराग हमेशा-हमेशा के लिए बुझ गए। पहली घटना डिप्टी सिग्नल की है । जहां पतंगबाजीी के जुनून ने एक नवयुवक के जीवन की डोर ही काट दी। जानकारी के अनुसार रविवार की शाम को गोपाल नगर, डिप्टी सिग्नल चिखली रोड निवासी मंगल पोवार (16) नामक युवक  सुबह से ही पतंग उड़ाने के लिए बेताब था। घर से वह खुशी-खुशी हाथ में पतंग और मांजा लेकर निकला । अपने दोस्तों के साथ इधर-उधर घूमने के बाद वह NMC के गोपाल नगर बिल्डिंग के चौथे मंजिल पर पतंग उड़ाने के लिए जा पहुंचा। यहां दोपहर बाद से ही उसने पतंग उड़ाने के लिए डेरा जमा रखा था  । इस बीच अचानक उसका संतुलन बिगड़ जाने से वह बिल्डिंग के चौथे मंजिल की छत से नीचे गिर गया।  उसके गिरते ही परिसर में चीख-पुकार मच गई। छत पर पतंग उड़ा रहे युवक तुरंंत मंगल की मदद करने नीचे उतरे। गंभीर अवस्था में उसे समीप के ही न्यू ईरा हास्पिटल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पश्चात शव पोस्टमार्टम के लिए मेयो हास्पिटल भेजा गया। फरियादी आदील शेख रशीद की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।   

इधर पुल से गिरकर युवक की मौत
दूसरी घटना सोनेगांव पुलिस थानांतर्गत हुई। जहां मिहान पुल से गुजर रहे एक युवक की मौत हो गई।। जानकारी के अनुसार कृपासिंह मरावी(24) माणिकपुर,बिछवा मंडवा निवासी रविवार की शाम मिहान पुल से गुजर रहा था अचानक विवेकानंद हास्पिटल के सामने गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। युवक के गिरते ही घटनास्थल पर मौजूद लोगोंं ने उसे उपचार के लिए पास ही के अस्पताल में भर्ती  किया। इस बीच राजेश झामसिंह मसराम ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।  सोनेगांव पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  
 

Created On :   15 Jan 2018 10:32 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story