- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- वाईफाई की पासवर्ड साझा न करने के...
वाईफाई की पासवर्ड साझा न करने के चलते दो लोगों ने की 17 साल के युवक की हत्या
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नई मुंबई में 17 साल के युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वाईफाई का पासवर्ड न बताने के चलते उन्होंने युवक की चाकू मारकर जान ले ली। वारदात 27 अक्टूबर को कमोठे इलाके की एक इमारत में रात 11 बजे के करीब हुई थी। गिरफ्तार आरोपियों के नाम रविंद्र अटवाल और राज वाल्मीकी है। दोनों मारुती भवन नाम की उसी इमारत में साफ सफाई का काम करते हैं जहां हत्या की वारदात हुई थी। जिस युवक की हत्या की गई थी उसका नाम विशाल मौर्या है और वह बेकरी में काम करता था। आरोपियों ने बताया कि मौर्चा ने उनसे अपना वाईफाई पासवर्ड साझा करने से इनकार कर दिया था। इसी बात पर उनका विवाद हुआ जिसके बाद आरोपियों ने मौर्या को चाकू मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। मौर्या को अस्पताल ले जाया गया लेकिन दाखिल करने से पहले ही उसे मृत घोषित कर दिया गया। वारदात से समय दोनों आरोपी नशे में धुत थे। कोर्ट में पेशी के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
Created On :   30 Oct 2022 9:29 PM IST