- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दो सगी बहनों ने गलती से खाई चूहा...
दो सगी बहनों ने गलती से खाई चूहा मार दवा
डिजिटल डेस्क पन्ना। घर के सामनें खेल रही दो सगी बहनों ने गलती से चूहा मार दवा का सेवन कर लिया, जिससे एक 10 वर्षीय एवं डेढ़ वर्षीय मासूम बालिका की हालत बिगडऩे पर उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्रामजरुआपुर में आज सरस्वती पुत्री किशोर आदिवासी उम्र 10 वर्ष, संतोषी पुत्री किशोर आदिवासी उम्र डेढ़ वर्ष घर के सामने खेल रही थी । उनके पिता के द्वारा लाई गई चूहा मार दवा सामने लगे आम के पेड़ पर टंगी हुई थी। आम के पेड़ से टंगी हुई पॉलिथीन निकालकर उसमें रखी पुडिय़ा को खाने की सामग्री समझ कर पहले बड़ी बहन ने गलती से चाट लिया, उसके बाद अपनी छोटी बहन को भी खिला दिया। जब थोड़ी ही देर के बाद दोनों बहनों की हालत बिगडऩे लगी तो परिजन घबरा गये । उनको इस बात की जानकारी बड़ी बेटी ने दी । परिजन दोनों को जिला चिकित्सालय पन्ना लेकर पहुंचे । चिकित्सक द्वारा उन्हें इलाज हेतु भर्ती कर लिया गया है।
Created On :   2 Oct 2021 3:44 PM IST