बहुमंजिला इमारत में स्टंट कर वीडियो बनानेवाले दो रुसी नागरिक गिरफ्तार

Two Russian nationals arrested for making video of stunts in multi-storey building
बहुमंजिला इमारत में स्टंट कर वीडियो बनानेवाले दो रुसी नागरिक गिरफ्तार
 ताड़देव बहुमंजिला इमारत में स्टंट कर वीडियो बनानेवाले दो रुसी नागरिक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ताड़देव इलाके में स्थित बहुमंजिला इमारत में स्टंट करते हुए वीडियो रिकॉर्ड की कोशिश कर रहे दो रुसी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी सुरक्षा रक्षकों की नजर से बचकर सोमवार शाम साढ़े छह बजे के करीब इंपीरियल ट्विन टॉवर्स की 60 मंजिला इमारत की 58 वीं मंजिल पर पहुंच गए थे। आरोपी सीढ़ियों के जरिए ऊपर पहुंचे थे जहां से वे स्टंट करते हुए नीचे उतरना चाहते थे और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना चाहते थे। लेकिन वहां तैनात एक सुरक्षा रक्षक ने सीसीटीवी पर दोनों को देख लिया और मामले की जानकारी ताड़देव पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को नीचे उतारा और पुलिस स्टेशन ले गई। आरोपी नीचे उतरते हुए 28 मंजिल तक पहुंच गए थे। मामले में बिना इजाजत परिसर में दाखिल होने के आरोप में रूसी नागरिकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 452 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए रुसी नागरिकों के नाममैक्सिम शेरबाको और रोमन प्रोशिन है। पुलिस के मुताबिक रूसी दूतावास को भी पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है। आरोपियों ने कुछ ऊंचाई से छलांग भी लगाई जिसके चलते उन्हें हल्की चोट आई है। इससे पहले पिछले साल अप्रैल महीने में भी रुसी नागरिकों को बांद्रा-वरली सीलिंक पर स्टंट करते हुए पकड़ा गया था। 
 

Created On :   27 Dec 2022 9:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story