- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Two shops selling adulterated edible oil raided, goods seized
दैनिक भास्कर हिंदी: मिलावटी खाद्य तेल की बिक्री करने वाले दो दुकानों पर छापा, माल जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कामठी पुलिस ने खाद्य तेल में मिलावट कर बेचने वाली दो दुकानों पर छापा मार कर 22 तेल के डिब्बे और कच्चे तेल के दो ड्रम कुल 61 हजार 350 रुपए के माल जब्त किए हैं। यह गोरखधंधा मुंबई की एक कंपनी का लेबल लगा कर किया जा रहा था। इस मामले में दो लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है।
पुलिस के मुताबिक सम्राट अशोक नगर आरसी मार्ग चेंबूर, मुंबई स्थित दक्षयानी सर्विसेस कंपनी, जिसके पास कॉपीराइट के अधिकार हैं, उनको शिकायत मिली कि कामठी के कैलास ट्रेडर्स और ओम किराना स्टोर्स में फार्च्यून रिफाइंड सोयाबीन तेल में मिलावट कर उसे कंपनी का लेबल लगा कर बड़ी मात्रा में बेचा जा रहा है। कंपनी के जांच अधिकारी फरियादी दिलीप कुमार राधेश्याम सुवर्णकार (37) ने इसकी शिकायत कामठी के जूना पुलिस थाने में की और वे स्वयं भी कार्रवाई करने कामठी आए। स्थानीय जूना पुलिस थाने की मदद से शुक्रवार को कैलास ट्रेडर्स और ओम किराना स्टोर्स पर छापा मार कर पुलिस ने वहां से 20 किग्रा के पैकिंग वाले 22 तेल के डिब्बे, जिनकी कीमत 42 हजार रुपए, खाली तेल के डिब्बे और 90 लीटर वाले लूज आइल के दो ड्रम कीमत 18 हजार रुपए इस प्रकार कुल 61 हजार 350 रुपए का माल जब्त किया गया है।
मिलावट करने वाले हुए सतर्क
मामले में पुलिस ने महेश दौलतराम कृष्णानी (49) और राकेश किशोर कृष्णानी (32) दोनों जूनी ओली कामठी निवासी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 51 (अ) 52 (अ) 63, 38 कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बताया जाता है कि काफी दिनों से ये लोग तेल में मिलावट कर अधिक मुनाफे के लिए धाेखाधड़ी कर रहे थे। इनकी मिलीभगत से शहर में और कितनी दुकानें हैं, जहां से मिलावटी तेल बाजार में बेची जा रही है, उसकी भी जांच-पड़ताल पुलिस कर रही है। चर्चा है कि कार्रवाई से तेल में मिलावट करने वाले सतर्क हो गए हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र: बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, फडणवीस नागपुर साउथ वेस्ट से लड़ेंगे चुनाव
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर की मालविका ने नेपाल में दिखाया दम, एक सप्ताह में लगातार दूसरा अंतरराष्ट्रीय खिताब
दैनिक भास्कर हिंदी: ट्रेन में हुई प्रसव पीड़ा, नागपुर में दी मेडिकल सहायता
दैनिक भास्कर हिंदी: विधानसभा चुनाव : पहले दिन 14 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, नागपुर से एक भी नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: बिना टिकट वाले यात्रियों से मध्य रेल ने वसूले 100 करोड़, नागपुर से 10.46 तक की वसूली