तस्करी करते दो आरोपी  गांजा सहित गिरफ्तार - सीधी पुलिस ने की कार्रवाई

Two smuggling accused arrested along with Ganja - direct police action
तस्करी करते दो आरोपी  गांजा सहित गिरफ्तार - सीधी पुलिस ने की कार्रवाई
तस्करी करते दो आरोपी  गांजा सहित गिरफ्तार - सीधी पुलिस ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क शहडोल । जिले की सीधी पुलिस ने गांजा की तस्करी करते हुए अलग-अलग स्थानों से दो लोगों को गिरफ्तार कर 2.700 किलोग्राम गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत 19500 रुपए आंकी गई है। थाना पुलिस को सोमवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चन्दौरा तिराहा में एक व्यक्ति गांजा बिक्री करने की फिराक में खड़ा है। पुलिस द्वारा चन्दौरा तिराहा पहुंच रामायण प्रसाद कुशवाहा 38 वर्ष निवासी दरैन सीधी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से झोले के अंदर एक किलो 400 ग्राम गांजा कीमती करीब 10 हजार रूपये का जप्त किया गया। इसके बाद दूसरी सूचना मिलने पर पुलिस ने गैस गोदाम एजेन्सी के सामने मीठी रोड में ग्राहकों का इंतजार करते रमाकान्त उर्फ कल्लू 38 वर्ष निवासी दरैन सीधी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से झोले के अंदर 1 किलो 300 ग्राम गांजा कीमती करीब 9,500 रूपये का जप्त किया गया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस के तहत अपराध पंजीपद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सीधी, सउनि नागेन्द्र प्रताप सिंह, विश्वनाथ तिवारी, प्रआर. साहब सिंह, सत्यनारायण पाण्डेय, आर. जीवनलाल कोरी एवं गंगासागर गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस ने जब्त की शराब
शहडोल, थाना अमलाई क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बिक्री करने की मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस ने अमलाई में दबिश देकर आरोपी नारेन्द्र सिंह 43 वर्ष निवासी अमराडंडी के कब्जे से 6 लीटर महुआ शराब कीमत करीब 600 रूपयेे की जब्त की गई। आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

Created On :   28 April 2021 7:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story