बेटों ने लगाए पिता पर मां की हत्या के आरोप, शवयात्रा रोककर पीएम के लिए लाए अस्पताल

Two son accused their father for the suspicious death of mother
बेटों ने लगाए पिता पर मां की हत्या के आरोप, शवयात्रा रोककर पीएम के लिए लाए अस्पताल
बेटों ने लगाए पिता पर मां की हत्या के आरोप, शवयात्रा रोककर पीएम के लिए लाए अस्पताल

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। सोनपुर की 42 वर्षीय निर्मला यादव की बुधवार रात संंदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई। मृतका का पति निर्मला का शव बिना पीएम कराए अस्पताल से ले गया और उसका अंतिम संस्कार कराने की तैयारी करने लगा। मां की संदेहास्पद मौत की जानकारी लगने पर नागपुर से आए उसके दोनों बेटों ने शव का अंतिम संस्कार नहीं होने दिया। वे शव जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। मृतका के बेटे और परिजनों ने इस मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की है। इसके बाद गुरुवार दोपहर महिला का पीएम किया गया। पीएम में जहर के सेवन की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

जहर से मौत, प्रबंधन को नहीं जानकारी
जहर के सेवन की वजह से गंभीर हालत में निर्मला यादव को बुधवार रात आठ बजे किशोर यादव जिला अस्पताल लेकर आया था। यहां प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी और परिजन शव बिना पीएम के घर ले गए।

पिता करता है अवैध कारोबार
मृतका के बड़े बेटे अंकित यादव ने बताया कि पिता के दुर्व्यवहार के चलते वह अपने मामा-मामी के घर नागपुर में रह रहा है। छोटे भाई बोर्डिंग में रहकर पढ़ाई करता है। अंकित ने आरोप लगाए है कि उसका पिता किशोर यादव अवैध शराब बनाने और बेचने का काम करता है। शराब के नशे में मां के साथ मारपीट कर उसे प्रताड़ित किया करता था। जिसकी वजह से उसकी मां की मौत हुई है।

देरी से आई महिला डॉक्टर, माहौल गर्माया
संदेहास्पद मौत पर मृतका का पीएम दो डॉक्टरों की टीम ने किया। जिस महिला डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई थी वह दोपहर एक बजे की बजाए शाम चार बजे पहुंची। इस वजह से मृतका के परिजनों में आक्रोश का माहौल बन गया था। पुलिस ने समझाइश के बाद मामला शांत कराया।

 

Created On :   6 July 2018 7:37 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story