- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Two tehsils of Maharashtra Beed-Osmanabad declared drought-prone
दैनिक भास्कर हिंदी: बीड-उस्मानाबाद की दो तहसील सूखाग्रस्त घोषित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने बीड़ के आंबेजोगाई और उस्मानाबाद के परांडा तहसील को सूखा घोषित किया है। आंबेजोगाई तहसील में गंभीर और परांडा तहसील में मध्यम स्वरूप का सूखा घोषित किया गया है। साल 2019 में खरीफ फसलों को हुए नुकसान का सर्वेक्षण कर सूखा प्रभावित तहसीलों की घोषणा की गई है। गुरुवार को राजस्व विभाग की तरफ से इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया। शासनादेश के अनुसार सूखा प्रभावित दोनों तहसीलों में विभिन्न प्रकार की 8 सुविधाओं को लागू करने की मंजूरी सरकार ने दी है। इन दोनों तहसीलों में जमीन राजस्व में छूट मिल सकेगी। फसल कर्ज का पुनर्गठन होगा। कृषि कर्ज वसूली में छूट और कृषि पंप के बिजली बिल में 33.50 प्रतिशत छूट मिलेगी। स्कूल और महाविद्यालय के विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क में माफी मिल सकेगी। मनरेगा के तहत किए जाने वाले कामों के मापदंड शिथिल किए जाएंगे। जरूरत के अनुसार पीने के पानी के लिए गांवों में टैंकर शुरू किया जा सकेगी। कृषि पंपों की बिजली आपूर्ति खंडित नहीं की जाएगी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार : सूखा प्रभावित क्षेत्रों के परिवारों को 3 हजार रुपये की मदद
दैनिक भास्कर हिंदी: पीमए बोले: जल मिशन से बदलेंगे मराठवाड़ा की सूरत, सूखा करेंगे खत्म
दैनिक भास्कर हिंदी: किसानों की सूखा राहत राशि में 6 लाख का गबन , पुलिस ने किया मामला दर्ज
दैनिक भास्कर हिंदी: Japan Open 2019: खिताबी सूखा समाप्त करना चाहेंगी सिंधू, साइना चोट के कारण बाहर
दैनिक भास्कर हिंदी: सूखा प्रभावितों की मदद के लिए एक दिन का वेतन देंगे सरकारी अधिकारी