- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Two tehsils of Maharashtra Beed-Osmanabad declared drought-prone
दैनिक भास्कर हिंदी: बीड-उस्मानाबाद की दो तहसील सूखाग्रस्त घोषित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने बीड़ के आंबेजोगाई और उस्मानाबाद के परांडा तहसील को सूखा घोषित किया है। आंबेजोगाई तहसील में गंभीर और परांडा तहसील में मध्यम स्वरूप का सूखा घोषित किया गया है। साल 2019 में खरीफ फसलों को हुए नुकसान का सर्वेक्षण कर सूखा प्रभावित तहसीलों की घोषणा की गई है। गुरुवार को राजस्व विभाग की तरफ से इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया। शासनादेश के अनुसार सूखा प्रभावित दोनों तहसीलों में विभिन्न प्रकार की 8 सुविधाओं को लागू करने की मंजूरी सरकार ने दी है। इन दोनों तहसीलों में जमीन राजस्व में छूट मिल सकेगी। फसल कर्ज का पुनर्गठन होगा। कृषि कर्ज वसूली में छूट और कृषि पंप के बिजली बिल में 33.50 प्रतिशत छूट मिलेगी। स्कूल और महाविद्यालय के विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क में माफी मिल सकेगी। मनरेगा के तहत किए जाने वाले कामों के मापदंड शिथिल किए जाएंगे। जरूरत के अनुसार पीने के पानी के लिए गांवों में टैंकर शुरू किया जा सकेगी। कृषि पंपों की बिजली आपूर्ति खंडित नहीं की जाएगी।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार : सूखा प्रभावित क्षेत्रों के परिवारों को 3 हजार रुपये की मदद
दैनिक भास्कर हिंदी: पीमए बोले: जल मिशन से बदलेंगे मराठवाड़ा की सूरत, सूखा करेंगे खत्म
दैनिक भास्कर हिंदी: किसानों की सूखा राहत राशि में 6 लाख का गबन , पुलिस ने किया मामला दर्ज
दैनिक भास्कर हिंदी: Japan Open 2019: खिताबी सूखा समाप्त करना चाहेंगी सिंधू, साइना चोट के कारण बाहर
दैनिक भास्कर हिंदी: सूखा प्रभावितों की मदद के लिए एक दिन का वेतन देंगे सरकारी अधिकारी