- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- तालाब में डूबने से दो ग्रामीणों की...
तालाब में डूबने से दो ग्रामीणों की मौत - केशवाही क्षेत्र के सकरा गांव की घटना, एक शव बरामद
By - Bhaskar Hindi |9 Aug 2021 1:10 PM IST
तालाब में डूबने से दो ग्रामीणों की मौत - केशवाही क्षेत्र के सकरा गांव की घटना, एक शव बरामद तालाब में डूबने से दो ग्रामीणों की मौत - केशवाही क्षेत्र के सकरा गांव की घटना, एक शव बरामद
डिजिटल डेस्क शहडोल । केशवाही चौकी अंतर्गत सकरा गांव में जुनहा तालाब में डूबने से दो लोगों में तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना रविवार शाम की है। अब तक एक ग्रामीण का शव मिला है, दूसरे के शव की तलाश की जा रही है। दोनों आदतन शराबी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे सकरा गांव के रहने वाले लखन सिंह गोंड़ उम्र 50 वर्ष और दौली यादव उम्र 40 वर्ष के तालाब में डूबने की सूचना मिली थी। तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा। रेस्क्यू आपरेशन के लिए शहडोल से होमगार्ड के गोताखोरों को बुलाया गया। पानी अधिक होने के कारण सोमवार को तालाब पानी खुलवा दिया गया। लखन सिंह गोड़ का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे शव की तलाश में होमगार्ड के गोताखारों की टीम लगी हुई है।
Created On :   9 Aug 2021 6:40 PM IST
Tags
Next Story