- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- खेल-खेल में टब में गिरा 2 साल का...
खेल-खेल में टब में गिरा 2 साल का मासूम, मौत
डिजिटल डेस्क शहडोल । हंसते खेलते परिवार में उस समय कोहराम मच गया जब दो साल का बालक पानी के टब में डूब गया। यह घटना धनपुरी थानांतर्गत इमामबाड़ा के पास कोरी परिवार में दोपहर को हुई। घर के सभी लोग काम-काज में व्यस्त थे। गोलू कोरी का दो साल का हिमांशु घर में खेल रहा था। खेलते-खेलते वह रसोई तक जा पहुंचा, जहां टब में पानी भरा था। अचानक टब में जा गिरा। इसकी भनक तक किसी को नहीं हुई। काफी देर तक आहट नहीं मिलने पर लोगोंं ने देखा कि बालक टब में औंधे मुंह गिरा हुआ है। सांस नहीं चल रही थी, आनन-फानन में स्थानीय चिकित्सक के यहां ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना ने परिवार को झकझोर कर रख दिया। पिछले महीने ही हिमांशु का दूसरा जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया था।
हत्या कर पति ने ही नाले में फेंकी थी महिला की लाश- बुढ़ार पुलिस ने ग्राम सरईकापा में हुई महिला की हत्या के मामले को सुलझा लिया है। हत्या करने वाला कोई और नहीं मृतक का पति ही निकला। बीते एक मार्च को एक महिला की लाश सरईकापा के जंगली रास्ते में नाले के पास पाई गई थी। उसकी पहचान लल्ली बाई बैगा 35 वर्ष पति ओमप्रकाश के रूप में की गई। लल्लीबाई के भाई सुक्खू बैगा ने थाने में इस आशय की शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके बहनोई ओमप्रकाश व बहन लल्लीबाई के बीच झगड़ा हुआ था। संदेह के आधार पर पुलिस ने हिरासत में लेकर ओमप्रकाश से पूछताछ की, जिसने हत्या करना कबूल कर लिया। उसने पुलिस ने बताया कि ग्राम सेमरा में पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। वह नाराज होकर अपने ससुराल पटना चचाई चला गया था। पत्नी के लौटने पर वह नहीं मिला तो तलाशने लगी। पता चला कि वह ससुराल में है। जहां से दोनों सायकल से लौट रहे थे। रास्ते में दोनों शराब पी। किसी बात को लेकर फिर झगड़ा शुरु हो गया। ओमप्रकाश ने मोटी टहनी से पीटने लगा, जिससे लल्ली की मौत हो गई। लाश घसीटकर नाले में फेंक दिया और घर लौट आया। टीआई प्रफुल्ल राय ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध धारा 302, 201 का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
Created On :   15 March 2018 2:01 PM IST