बाईक से आए दो युवकों ने आरपीआई कार्यालय पर छिड़का पैट्रोल और लगाई आग, CCTV में कैद वारदात

Two youths came with petrol from bike and burned RPI Leaders Office
बाईक से आए दो युवकों ने आरपीआई कार्यालय पर छिड़का पैट्रोल और लगाई आग, CCTV में कैद वारदात
बाईक से आए दो युवकों ने आरपीआई कार्यालय पर छिड़का पैट्रोल और लगाई आग, CCTV में कैद वारदात

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आरपीआई से जुड़े मयूर बोरकर ने आरोप लगाया है कि गुरूवार रात दो लोगों ने पेट्रोल डालकर ठाणे के लोकमान्य नगर में स्थित उनका ऑफिस जलाने की कोशिश की। गनीमत यह रही कि आग से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और दरवाजे का कुछ हिस्सा ही जला। मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।  

मामले में वर्तक नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। एक पुलिस अधिकारी ने वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि प्राथमिक जांच में ऐसा लगता है कि पेट्रोल डालकर वहां आग लगाने की कोशिश हुई लेकिन सिर्फ दरवाजे की पट्टी को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा इसी इलाके में तीन मोटर साइकलें भी जलाने की घटना सामने आई है।

घटना की सीसीटीवी तस्वीरें भी पुलिस को दी गईं हैं। पार्टी प्रवक्ता मयूर बोरकर ने बताया कि सीसीटीवी में दो लोग मोटर सायकल से आकर दरवाजे के पास प्लास्टिक की थैली रखते और कोई ज्वलशील पदार्थ छिड़ककर आग लगाते दिख रहे हैं। बोरकर ने आशंका जताई कि हमले के पीछे राजनीतिक मकसद हो सकता है। इसके जरिए कुछ लोग हमें डराने की कोशिश कर रहे हैं। 

मुंबई में भी मोटरसाइकलें जलाईं
मुंबई के सायन में स्थित सुंदर कमलानगर में गुरूवार रात अज्ञात आरोपियों ने इलाके में खड़ी 17 मोटरसाइकलों में आग लगा दी। आसपास रहने वाले लोगों ने आग देखी तो दमकल को मामले की जानकारी दी। दमकल की चार गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया,  लेकिन तब तक 17 मोटर साइकलें पूरी तरह जल चुकीं थीं। सायन पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। 
 

Created On :   14 Dec 2018 2:48 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story