दो युवकों ने कुएं में कूदकर कर ली खुदकुशी

Two youths committed suicide by jumping into the well
 दो युवकों ने कुएं में कूदकर कर ली खुदकुशी
अमरावती  दो युवकों ने कुएं में कूदकर कर ली खुदकुशी

डिजिटल डेस्क, अमरावती, जिले के धारणी शहर निवासी दो युवकों ने टिंगर्या गांव के पास के खेत के कुएं में कूदकर आत्महत्या  कर ली। दोनों के शव को कुएं से बाहर निकाला गया। फिलहाल पुलिस ने मामला आकस्मिक मौत के रूप में दर्ज किया है। मृतकों के नाम नरेंद्र दीपक झारेकर (35) व विनोद किशोर दहीकर (33) है। चर्चा है कि नरेंद्र और विनोद के साथ उनके परिसर का एक और व्यक्ति कुएं पर नहाने गए थे। तीनों शराब के नशे में चूर थे। दोनों के कुएं में कूदने के बाद तीसरा मौके से भाग निकला।  
 

Created On :   25 Oct 2022 9:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story