- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- हनुमान जयंती पर पूजन के लिए नदी का...
हनुमान जयंती पर पूजन के लिए नदी का पानी लेने गए दो युवकों की डूबने से मौत
डिजिटल डेस्क, बीड। हनुमान जयंती पर पूजन के लिए पानी लाने गए दो युवकों की गोदावरी नदी में डूबने से मौत हो गई। खबर शनिवार को सुबह प्रकाश में आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक जिले की गेवराई तहसील से निपानी जवलका गांव में ज्योतीबा भगवान का मंदिर है, ।वहां हनुमान जंयती पर यात्रा महोत्सव का आयोजन होता है। इसलिए भगवान के महाभिषेक के लिए गांव से मोहन नाना आतकरे उम्र 18 साल, शिवाजी ज्ञानदेव इगोले उम्र 19 साल सहित कुछ युवक शुक्रवार देर रात राजापुर गांव की ओर निकले। जहां गोदावरी का पानी लेना था, लेकिन जैसे ही पानी लेने उतरे तो नदी की चपेट में आ गए। रात भर उनकी तलाश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद शनिवार सुबह 10 बजे मोहन और शिवाजी के शव पानी में मिले। पुलिस को सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के हावाले किया। आगे की चांज गेवराई पुलिस कर रही है ।
Created On :   16 April 2022 8:08 PM IST