आकाशीय बिजली की चपेट में आए दो युवकों की मौत

Two youths were hit by celestial lightning
आकाशीय बिजली की चपेट में आए दो युवकों की मौत
आकाशीय बिजली की चपेट में आए दो युवकों की मौत

डिजिटल डेस्क दमुआ/छिंदवाड़ा। दमुआ रामपुर के ग्राम डेहरी में  शाम तेज बारिश के साथ आसमान से गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो युवकोंं की मौत हो गई। घटना के वक्त दोनों युवक बारिश से बचने एक पेड़ के नीचे छिपे थे। उसी वक्त पेड़ पर आकाशीय बिजली आ गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुसराम ने बताया कि सोमवार शाम लगभग 4 बजे ग्राम डेहरी निवासी 30 वर्षीय भुजलाल पिता भजलाल दर्शमा और 24 वर्षीय राजू पिता साबूलाल पंडोले खेत में काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक तेज बारिश होने लगी। बारिश से बचने भुजलाल और राजू खेत में लगे पेड़ के नीचे छिप गए थे। इसी बीच आसमान से बारिश के साथ आकाशीय बिजली पेड़ पर आ गिरी। आकाशीय बिजली की चपेट में आए दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। हादसे में एक बकरी की भी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया।
 

Created On :   4 May 2021 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story