100 दिन के लिए 25 लाख में बुक था होटल का कमरा, वाझे पर लगा UAPA- सहकर्मी भी बना सरकारी गवाह

UAPA against Sachin Vazhe, Colleague API becomes witness in Case
100 दिन के लिए 25 लाख में बुक था होटल का कमरा, वाझे पर लगा UAPA- सहकर्मी भी बना सरकारी गवाह
100 दिन के लिए 25 लाख में बुक था होटल का कमरा, वाझे पर लगा UAPA- सहकर्मी भी बना सरकारी गवाह

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एंटीलिया के बाहर विस्फोटक भरी स्कॉर्पियो खड़ी करने के मामले में गिरफ्तार निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाझे की मुश्किल और बढ़ गई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने वाझे पर अवैध गतिविधि प्रतिबंध कानून (यूएपीए) लगा दिया है। आतंकी और राष्ट्र विरोधी गतिविधि में लिप्त आरोपियों के खिलाफ इस धारा का इस्तेमाल किया जाता है। 

यूएपीए कानून के तहत आरोपी को छह महीने तक जमानत मिलनी मुश्किल होती है। वहीं वाझे के इशारे पर उसकी ठाणे स्थित साकेत सोसायटी से सीसीटीवी फुटेज जब्त करने वाला रियाजुद्दीन काजी भी सरकारी गवाह बन गया है। एनआईए ने मुंबई स्थित विशेष अदालत को काजी के सरकारी गवाह बनने और यूएपीए लगाने की जानकारी दी है।

वाझे के साथ सीआईयू यूनिट ने काम करने वाले काजी से एनआईए चार बार पूछताछ कर चुकी है। वहीं एनआईए ने हिरन हत्याकांड मामले की जांच कर रही एटीएस से आरोपियों को अपने हिरासत में ले लिया है। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में बतौर डीसीपी तैनात पराग मानेरे बुधवार को एनआईए ऑफिस पहुंचे थे। 

25 लाख में 100 दिन के लिए बुक कराया था कमरा  

एनआईए की जांच में खुलासा हुआ है कि वाझे जिस पांच सितारा होटल में ठहरता था, उसके एक कमरे को 100 दिन के लिए 25 लाख रुपए बुक कराया गया था। कमरे का हर दिन का किराया 10 हजार रुपए था। ट्रैवेल एजेंट ने सराफा कारोबारी के कहने पर 19वीं मंजिल पर स्थित कमरा नंबर 1964 बुक कराया था। इसके लिए 13 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका था। इसके लिए सुशांत सदाशिव खामकार नाम से बना फर्जी आधारकार्ड पहचान पत्र के तौर पर दिया गया था जिसमें वाझे की तस्वीर लगी हुई थी। कारोबारी ने एनआईए को बताया कि उसके खिलाफ मुंबई के एलटी मार्ग और कांजुरमार्ग पुलिस स्टेशनों में मामले दर्ज हैं। वाझे ने कमरा बुक कराने पर मामले से बाहर निकालने का वादा किया था। वाझे ने ताज, ट्राइडेंट या ओबेराय में से किसी एक होटल में बुकिंग कराने को कहा था। 

महिला की तलाश 

सीसीटीवी की जांच में एनआईए को एक महिला की तस्वीर मिली है जो वाझे से मिलने आई थी। महिला के पास नोट गिनने की मशीन भी थी। जांच एजेंसी को शक है कि महिला वाझे की राजदार है और एंटीलिया कांड के बारे में जानकारी हो सकती है। गुजरात की बताई जाने वाली यह महिला दो दिन वाझे के साथ होटल में भी रुकी थी। वाझे के होटल में रहने के दौरान 5 बैग लाए गए थे। शक है कि इनमें से एक में जिलेटिन हो सकता है। एनआईए महिला की तलाश में जुटी हुई है। वहीं अब तक की जांच में यह भी साफ हो गया है कि अंबानी परिवार के नाम धमकी भरा पत्र भी वाझे ने ही रखा था। मामले में गिरफ्तार निलंबित कांस्टेबल विनायक शिंदे के घर पर यह खत लिखकर प्रिंट किया गया था।    
 

Created On :   24 March 2021 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story