उबर के ड्राइवर ने अभिनेत्री से की बदसलूकी, पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

Uber driver misbehaves with actress Mumbai Police assures action
उबर के ड्राइवर ने अभिनेत्री से की बदसलूकी, पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
मुंबई उबर के ड्राइवर ने अभिनेत्री से की बदसलूकी, पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

डिजिटल डेस्क, मुंबई. फिल्म अभिनेत्री और निर्देशक मनवा नाईक ने आरोप लगाया है कि ऐप आधारित टैक्सी उबर के ड्राइवर ने उनसे बदसलूकी की और उन्हें सबक सिखाने की धमकी दी। वारदात शनिवार रात हुई जब वे टैक्सी से अपने घर जा रहीं थीं। कई हिंदी और मराठी फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री ने फेसबुक पोस्ट के जरिए मामला सार्वजनिक किया जिसके बाद संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) विश्वास नांगरे पाटील ने कहा कि पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उबर के प्रवक्ता ने भी बयान जारी कर घटना पर खेद जताते हुए कहा कि आरोपी ड्राइर को ऐप से हटा दिया गया है। नाईक ने अपने पोस्ट में लिखा है कि उन्होंने रात सवा आठ बजे के करीब बांद्रा स्थित बीकेसी से अपने घर के लिए टैक्सी बुक की थी। ड्राइवर रास्ते में फोन पर बात कर रहा था जिस पर उन्होंने आपत्ति जताई। ड्राइवर ने लालबत्ती भी पार कर दी जिसके बाद ट्रैफिक कांस्टेबल ने गाड़ी रोककर उसकी तस्वीर भी ली। ड्राइवर पुलिस से बहस करने लगा। इसी दौरान नाईक ने पुलिसकर्मी से कहा कि उन्होंने तस्वीर ले ली है तो अब गाड़ी जाने दें। इससे टैक्सी ड्राइवर नाराज हो गया और उसने सवाल किया कि क्या 500 रुपए का जुर्माना वे भरने वालीं हैं। ड्राइवर ने नाईक को अंजाम भुगतने की धमकी दी तो उन्होंने उसे गाड़ी पुलिस स्टेशन ले जाने को कहा। लेकिन पहले ड्राइवर ने एक अंधेरी जगह पर कार रोकी फिर तेज रफ्तार से कार किसी और रास्ते ले जाने लगा। नाईक ने शोर मचाना शुरू किया तो मोटरसाइकल पर सवार दो लोगों ने टैक्सी किनारे लगवा कर उनकी मदद की। उन्होंने लिखा कि मैं सुरक्षित हूं लेकिन घटना से बेहद डर गई। 
 

Created On :   16 Oct 2022 7:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story