एनसीपी की बैठक में भिड़े उदयनराजे-रामराजे, सांसद ने कहा- उम्र का लिहाज न होता तो जुबान खींच लेता

Udayanaraje- Ramaraje attacked on each other in NCP meeting
एनसीपी की बैठक में भिड़े उदयनराजे-रामराजे, सांसद ने कहा- उम्र का लिहाज न होता तो जुबान खींच लेता
एनसीपी की बैठक में भिड़े उदयनराजे-रामराजे, सांसद ने कहा- उम्र का लिहाज न होता तो जुबान खींच लेता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा चुनाव तैयारियों को लेकर शुरु राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की जिलावार बैठक में शनिवार को बवाल हो गया। प्रदेश राकांपा कार्यालय में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार की मौजूदगी में सतारा जिले के लिए बुलाई गई बैठक में राजपरिवार से संबंध रखने वाले दो नेता आपस में भिड़ गए। बैठक के बीच विधान परिषद सदस्य रामराजे नाईक-निंबालकर और सातारा के सांसद उदयनराजे भोसले के बीच विवाद के बाद दोनों नेता बैठक से बाहर चले गए। 

दरअसल नीरा देवधर बांध के पानी को लेकर उदयनराजे और निंबालकर के बीच जोरदार झगड़ा हो गया। उदयनराजे ने कहा कि रामराजे ने अपने स्वार्थ के लिए पिछले 14 वर्षों से सूखाग्रस्तों के हक के पानी का इस्तेमाल बारामती ले जाने के लिए अपनी मूक सहमति दी। उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों की जमीनों पर कब्जा करने के लिए उन्हें पानी से वंचित किया गया। बाद में पत्रकारों से बातचीत में सांसद राजे ने कहा कि रामराजे की उम्र का लिहाज किया नहीं तो उनकी जबान खिंच लेता। उन्होंने कहा कि रामराजे ने मुझे स्वघोषित छत्रपति कहा। मैं स्वघोषित छत्रपति नहीं हूं। लोगों ने मुझे अपने ह्दय में स्थान दिया है।

प्रदेश राकांपा अध्यक्ष जयंत पाटील ने कहा कि सांसद उदयन राजे कि टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है। इस बारे में रामराजे ने पत्रकारों के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। बाद में पवार ने दोनों नेताओं के बीच मध्यस्थता करने की कोशिश की पर दोनों के दिल नहीं मिल सके। 

             

Created On :   16 Jun 2019 9:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story