उदयनराजे भोसले बोले - ऐसा लगता है कि शिवाजी महाराज का अपमान करने वाले का सिर काट दूं

Udayanraje Bhosale said - It seems that I should behead the one who insults Shivaji Maharaj
उदयनराजे भोसले बोले - ऐसा लगता है कि शिवाजी महाराज का अपमान करने वाले का सिर काट दूं
आक्रोश उदयनराजे भोसले बोले - ऐसा लगता है कि शिवाजी महाराज का अपमान करने वाले का सिर काट दूं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। छत्रपति शिवाजी महाराज के खिलाफ होने वाली टिप्पणियों से आहत भाजपा सांसद छत्रपति उदयनराजे भोसले ने बेहद तल्ख बयान दिया है। शुक्रवार को सातारा में भोसले ने कहा कि मुझे इतना गुस्सा आया है कि पूछिए मत। ऐसा लगता है कि शिवाजी महाराज का अपमान करने का सिर तलवार लेकर काट दूं। भोसले ने कहा कि आपके (पत्रकारों) माता-पिता के खिलाफ बोला जाएगा तो आपको गुस्सा नहीं आएगा क्या? राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवाजी महाराज को पुराने जमाने का आदर्श बताया था। जबकि भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने भी शिवाजी महाराज के खिलाफ टिप्पणी की थी। इसके बाद से राज्यपाल और त्रिवेदी के खिलाफ राज्य में आंदोलन शुरू है। इस बीच पुणे में विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने कहा कि मेरा अनुमान है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के 5 दिसंबर को मतदान के बाद राज्यपाल को हटाने के बारे में फैसला लिया जा सकता है। अजित ने कहा कि राज्यपाल को भी अब महाराष्ट्र में नहीं रहना है। वे कहते हैं अब बस हो गया मुझे जाना है तो राज्यपाल को जाने देना चाहिए। वहीं प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटील ने कहा कि मैं राज्यपाल की टिप्पणी का समर्थन नहीं करता हूं। लेकिन शिवनेरी किले पर पैदल चढ़कर जाने वाले राज्यपाल के मन में शिवाजी महाराज के प्रति कैसे अनादर हो सकता है? इसलिए मेरी भोसले से अपील है कि इस मामले को अब खत्म कर देना चाहिए। इस बीच शुक्रवार को पुणे में राज्यपाल को राकांपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काला झंडा दिखाया। 

Created On :   2 Dec 2022 10:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story