मराठा आरक्षण पर बोले उदयनराजे- सांसदों और विधायकों को घर से बाहर मत निकलने दो, पवार पर भी साधा निशाना

Udayanraje said on Maratha reservation - dont let MPs and MLAs get out of the house
मराठा आरक्षण पर बोले उदयनराजे- सांसदों और विधायकों को घर से बाहर मत निकलने दो, पवार पर भी साधा निशाना
मराठा आरक्षण पर बोले उदयनराजे- सांसदों और विधायकों को घर से बाहर मत निकलने दो, पवार पर भी साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सुप्रीम कोर्ट द्वारा मराठा आरक्षण रद्द करने के बाद भाजपा सांसद छत्रपति उदयनराजे भोसले आक्रामक भूमिका में नजर आ रहे हैं। भोसले ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार पर नाम लिए बिना निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मराठा आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है लेकिन अलग-अलग दलों के वरिष्ठ लोगों ने अब तक क्यों कुछ नहीं बोला? अभी तक उन लोगों का एक भी बयान नहीं आया। सातारा में पत्रकारों से बातचीत में भोसले ने कहा कि मराठा समाज के लोग आंदोलन करने के लिए कह रहे हैं लेकिन मैंने लोगों को आंदोलन करने से मना कर दिया है। मैंने मराठा समाज के लोगों से कहा है कि अपने क्षेत्र के विधायक और सांसदों को उनके घर से बाहर मत निकलने दीजिए। उनसे पूछिए कि मराठा आरक्षण के लिए आप लोगों ने क्या किया है? विधायकों और सांसदों की कुछ नैतिक जिम्मेदारी नहीं है क्या? 

भोसले ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर सभी वर्गों को आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। लेकिन मराठा समाज को छोड़कर बाकी सभी समाज को आरक्षण का लाभ मिल रहा है। मराठा समाज को किनारे किया जा रहा है। इसको कौन सहन करेगा? भोसले ने कहा कि मैंने राज्य सरकार से सुप्रीम कोर्ट में मराठा आरक्षण पर सुनवाई के दौरान श्वेत पत्र जारी करने की मांग की थी। जिससे मराठा समाज को अदालती कार्यवाही के बारे में पता चल सके। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकारी वकील मौजूद नहीं  रहते थे। 

Created On :   7 May 2021 7:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story