मंत्री पाटील को सदन में फटकारने वाली उपसभापति को उद्धव ने सराहा

Uddhav appreciated the Deputy Speaker who reprimanded Minister Patil in the House
मंत्री पाटील को सदन में फटकारने वाली उपसभापति को उद्धव ने सराहा
सदन की गरिमा बढ़ायी मंत्री पाटील को सदन में फटकारने वाली उपसभापति को उद्धव ने सराहा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व मुख्यमंत्री तथा शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिंदे गुट के जलापूर्ति व स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटील को सदन में फटकार लगाने वाली विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोर्हे की सराहना की है। उद्धव ने कहा कि सदन में सभी लोगों मर्यादा और अनुशासन का पालन करना चाहिए। सदन की गरिमा को ठेंस पहुंचाने वालों का कान ऐंठन का काम उपसभापति का है। उपसभापति ने मंत्री को फटकार लगाकर सदन की गरिमा को बढ़ाया है। रविवार को मातोश्री में उद्धव ने उपसभापति के कामकाज पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन किया। उद्धव ने पाटील का नाम लिए बिना कहा कि उपसभापति ने बीते 18 अगस्त को मंत्री को सदन में अनुशासन और मर्यादा में रहने को लेकर फटकार लगाई। उन्होंने मंत्री को बेहतरीन तरीके से मर्यादा का पाठ पढ़ाया है। इसके लिए मैं उपसभापति को धन्यवाद देता हूं। क्योंकि सदन में सभी को अनुशासन में रहना चाहिए। चाहे वह मंत्री हो अथवा मुख्यमंत्री। यदि किसी मुख्यमंत्री ने भी सदन में गलत आचरण किया तो उस पर उपसभापति को बोलना चाहिए। इसके पहले गत 18 अगस्त को विधान परिषद में उपसभापति ने गलत आचरण को लेकर पाटील को फटकारा था। जिसके जवाब में पाटील ने कहा था कि मैं मंत्री हूं। मुझे बोलने का अधिकार है। इससे गुस्साई उपसभापति ने कहा था कि आप मंत्री अपने घर के होंगे। आप किसी चौंक पर खड़े नहीं हैं बल्कि सदन में बैठे हैं। सदन में मर्यादा का पालना होना चाहिए। 

महिला आत्याचार से लड़ने दलगत राजनीति से ऊपर उठें

इस दौरान उद्धव ने भंडारा दुष्कर्म मामले का उल्लेख करते हुए कहा कि महिला अत्याचार की घटनाओं से निपटने के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी लोगों को एक साथ आना चाहिए। महिला अत्याचार के मामले में जाति और धर्म बीच नहीं आना चाहिए। महिलाओं के साथ अत्याचार करने वालों के प्रति दया और क्षमा नहीं दिखाई जानी चाहिए। यह भावना सभी दलों के नेताओं में होनी चाहिए।
 

Created On :   21 Aug 2022 8:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story