- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- एक को छोड़ उद्धव ने जताया सभी...
एक को छोड़ उद्धव ने जताया सभी सांसदों पर भरोसा, 21 उम्मीदवारों की सूची जारी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकसभा चुनाव के लिए शिवसेना ने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। एयर इंडिया के कर्मचारी से चप्पल से मारपीट करने वाले उस्मानाबाद सीट से सांसद रवींद्र गायकवाड का टिकट काट दिया गया है। शुक्रवार को शिवसेना नेता व प्रदेश के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने पार्टी के उम्मीदवारों की सूची जारी की। गायकवाड की जगह पर उस्मानाबाद सीट से ओमराजे निंबालकर उम्मीदवार बनाए गए हैं। जबकि हिंगोली लोकसभा सीट से नांदेड़ दक्षिण के विधायक हेमंत पाटील को मौका दिया गया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस से नाराज होकर शिवसेना में शामिल होने वाली निवेदिता माने के पुत्र धैर्यशील माने को हातकणंगले से उतारा गया है। शिवसेना ने पार्टी के मौजूदा 18 सांसदों में से एक सांसद को छोड़कर बाकी सभी सांसदों को फिर से मौका दिया है। कई सीटों पर स्थानीय स्तर पर शिवसैनिकों की नाराजगी के बावजूद उम्मीदवार नहीं बदले गए। भाजपा के साथ सीट समझौते के समय शिवसेना 23 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है।
सातारा और पालघर सीट की घोषणा 24 को
शिवसेना नेता देसाई ने कहा कि सातारा और पालघर सीट पर उम्मीदवार की घोषणा 24 मार्च को होगी। सातारा सीट से भाजपा के नेता नरेंद्र पाटील शिवसेना के उम्मीदवार हो सकते हैं। शुक्रवार को पाटील ने मातोश्री में शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। उद्धव ने कहा कि पाटील के बारे में फैसले की घोषणा 24 मार्च को की जाएगी। समझा जा रहा है कि उद्धव मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में कोल्हापुर में युति की पहली चुनावी सभा में पाटील की उम्मीदवारी की घोषणा कर सकते हैं। पाटील राज्य सरकार के अन्नासाहब पाटील आर्थिक पिछड़ा महामंडल के अध्यक्ष हैं। वहीं पालघर में शिवसेना श्रीनिवास वनगा को फिर से एक बार मौका दे सकती है। भाजपा सांसद चिंतामण वनगा के निधन के बाद उनके बेटे श्रीनिवास वनगा को पालघर उपचुनाव लड़ाया था। श्रीनिवास उपचुनाव हार गए थे।
शिवसेना के 21 उम्मीदवारों की सूची
रामटेक – कृपाल तुमाने
अमरावती- आनंदराव अडसुल
यवतमाल-वाशिम – भावना गवली
बुलडाणा – प्रतापराव जाधव
औरंगाबाद – चंद्रकांत खैरे
परभणी- संजय जाधव
हिंगोली - हेमंत पाटील
उस्मानाबाद – ओमराजे निंबालकर
नाशिक – हेमंत गोडसे
शिर्डी – सदाशिव लोखंडे
शिरुर – शिवाजीराव आढलराव-पाटील
मावल – श्रीरंग बारणे
कोल्हापुर – संजय मंडलिक
हातकणंगले – धैर्यशिल माने
रायगड – अनंत गीते
रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग – विनायक राऊत
दक्षिण मुंबई -अरविंद सावंत
दक्षिण मध्य- मुंबई – राहुल शेवाले
उत्तर-पश्चिम मुंबई – गजानन किर्तीकर
ठाणे – राजन विचारे
कल्याण – श्रीकांत शिंदे
Created On :   22 March 2019 10:05 PM IST