- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महा आघाडी के विधायकों को उद्धव-पवार...
महा आघाडी के विधायकों को उद्धव-पवार ने दिया चुनावी मंत्र, विधायकों को समझाई गई प्रक्रिया
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान की तिथि जैसे-जैसे समीप आ रही है राजनीतिक हलचल तेज हो रही है। मंगलवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने महानगर के एक पंच सितारा होटल में महाविकास आघाड़ी के विधायकों को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी एचके पाटील व राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा नियुक्त प्रभारी मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद थे। इस बीच शिवसेना ने छोटे दलों के साथ सम्पर्क जारी रखा है। मंगलवार को शिवसेना के वरिष्ठ नेता व राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब और सपा विधायक रईस शेख के बीच मुलाकात हुई।
दक्षिण मुंबई के ट्राईडेंट होटल में हुई विधायकों की बैठक के लिए मार्वे (मालाड) के एक रिसार्ट में ठहराए गए शिवसेना विधायकों को बस द्वारा पंच सितारा होटल लाया गया। इस बीच शिवसेना सांसद संजय राऊत ने महाविकास आघाड़ी के चारों उम्मीदवारों की जीत का दावा करते हुए कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया काफी जटिल होती है। इस लिए विधायकों को मतदान प्रक्रिया समझाने के लिए बैठक बुलाई गई थी। उन्होंने दावा किया कि महाविकास आघाड़ी को अपने विधायकों के टूटने का कोई डर नहीं है।
धर्मनिरपेक्ष है क्या ठाकरे सरकारॽ, सपा का सवाल
परिवहन मंत्री परब ने सपा विधायक रईस शेख से करीब एक घंटे तक चर्चा की। शेख ने परब से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा कि महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार न्यूनतम साक्षा कार्यक्रम के आधार पर गठित हुई थी। पर इस सरकार ने इसका पालन नहीं किया। सपा ने भी इस सरकार को समर्थन दिया है। पर मुख्य़मंत्री उद्धव ठाकरे आए दिन खुद को सबसे बड़ा हिंदुत्ववादी बताते रहते हैं। इस लिए पहले सरकार साफ करे कि यह सरकार धर्मनिरपेक्ष हैॽ इसके पहले सपा प्रदेश अध्यक्ष विधायक अबू आसिम आजमी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर यही सवाल किया था लेकिन अभी तक इस पत्र का कोई जवाब नहीं मिला है।
वोट के लिए हमसे सम्पर्क करें महा विकास आघाड़ी के नेताः औवैसी
एमआईएम राज्यसभा चुनाव में महा विकास आघाडी को समर्थन दे सकती है। एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को दावा किया कि महाराष्ट्र की छह राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव में समर्थन के लिए सत्ताधारी महा विकास अघाड़ी के किसी भी नेता ने उनसे संपर्क नहीं किया है। ओवैसी ने नांदेड़ में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यदि उन्हें हमारा समर्थन चाहिए तो उन्हें हमसे संपर्क करना चाहिए। उन्होंने कहा-यदि उन्हें हमारा समर्थन चाहिए तो ठीक है, नहीं तो हम एक-दो दिनों के भीतर अपना फैसला ले लेंगे कि किसे समर्थन करना है। इस बीच, शिवसेना के नेता एवं विधान परिषद के सदस्य अंबादास दानवे ने कहा कि आघाडी के नेता ओवैसी के प्रस्ताव पर फैसला करेंगे।
सपा से बात करेगी कांग्रेस- पटोले
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस का सपा से गठबंधन हुआ है। इसलिए कांग्रेस सपा विधायक दल के नेता आजमी को महाविकास आघाड़ी के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट डालने के लिए आग्रह करेगी। पटोले ने कहा कि राकांपा एमआईएम के विधायकों से समर्थन मांगने के लिए चर्चा करेगी। वहीं प्रदेश के सार्वजनिक निर्माण कार्य मंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि महाविकास आघाड़ी समान विचारधारा वाले सभी से चर्चा करेगी।
भाजपा के विधायकों की बैठक आज
महाविकास आघाड़ी के जोरदार चुनावी तैयारियों के बीच भाजपा ने भी कमर कस ली है। भाजपा ने पार्टी के सभी विधायकों और समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायकों को बुधवार दोपहर तक मुंबई आने के लिए कहा है। भाजपा विधायकों की बैठक बुधवार देर शाम को होटल ताज में होगी। इस बैठक में विधायकों को राज्यसभा चुनाव में मतदान करने की प्रक्रिया के बारे में समझाया जाएगा। इस बीच भाजपा के तीसरे उम्मीदवार धनंजय महाडिक ने चुनाव में जीत का दावा किया है।
Created On :   7 Jun 2022 9:36 PM IST