राम मंदिर ट्रस्ट का उद्धव-राज ने किया स्वागत, फडणवीस ने बताया ऐतिहासिक फैसला 

Uddhav-raj welcomed Ram temple trust, Fadnavis said historic decision
राम मंदिर ट्रस्ट का उद्धव-राज ने किया स्वागत, फडणवीस ने बताया ऐतिहासिक फैसला 
राम मंदिर ट्रस्ट का उद्धव-राज ने किया स्वागत, फडणवीस ने बताया ऐतिहासिक फैसला 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए केंद्रीय कैबिनेट द्वारा ट्रस्ट बनाने को मंजूरी देने के फैसले का मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्वागत किया है। उद्धव ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी ट्विट कर इसके लिए मोदी सरकार की बधाई दी है।  

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले वर्ष नवम्बर में रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में ऐतिहासिक फैसला देते हुए ट्रस्ट के गठन का निर्देश दिया था। ठाकरे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए ऐतिहासिक निर्णय दिया था। शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने ट्वीट किया, ‘‘सरकार के लिए निर्णय को लागू करना अनिवार्य था। अदालत के निर्णय को लागू करने के लिए कदम उठाने की खातिर मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देता हूं।

राज ठाकरे ने ट्विट कर कहा कि इस फैसले से अयोध्याय में राम मंदिर निर्माण कार्य को गति मिलेगी। इसके लिए पूरे मंत्रिमंडल का हृदय से आभार। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेन्द्र फडणवीस ने भी केंद्र के निर्णय की प्रशंसा करते हुए इसे ‘‘ऐतिहासिक’’ करार दिया। 

 

Created On :   5 Feb 2020 10:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story