- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- जल्द पूरा करें चंद्रपुर वन अकादमी...
जल्द पूरा करें चंद्रपुर वन अकादमी का कार्य, जलगांव से शिवसेना में शामिल हुए भाजपा के 12 नगरसेवक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चंद्रपुर के वन अकादमी का काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री की मौजूदगी में राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में चंद्रपुर वन अकादमी के विस्तार और विकास के संबंध में बैठक हुई। बैठक में भाजपा विधायक सुधीर मुनगंटीवार भी मौजूद थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि चंद्रपूर के वन प्रशासन विकास व प्रबंधन प्रबोधनीवन अकादमी का काम जल्द पूरा किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक अतिरिक्त निधि तत्काल उपलब्ध की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वन अकादमी को स्वायत्त संस्था के रूप में विकसित करने के लिए निदेशक पद पर स्वतंत्र व्यक्ति की तत्काल नियुक्ति की जाए। संस्था में वन अधिकारी के प्रशिक्षण, वन, वन्यजीव, पर्यवारण व जलवायु परिवर्तन आधारित डिप्लोमा से स्नातकोत्तर तक के पाठ्यक्रम शुरू किए जाए। इसदौरान बैठक में मौजूद भाजपा विधायक मुनगंटीवार ने वन अकादमी को वन विद्यापीठ (विश्वविद्यालय) में रूपांतरित करने की मांग की। जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वन अकादमी को वन विश्वविद्यालय के रूप में बदलने के लिए समिति गठित करें। संबंधित समिति अध्ययन के बाद सरकार को अपनी रिपोर्ट पेश करें। मुख्यमंत्री वन अकादमी में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण केंद्र के निर्माण को लेकर भी अनुकूल नजर आए।
शिवसेना में शामिल हुए भाजपा के 12 नगरसेवक
जलगांव में शिवसेना ने भाजपा को एक बार फिर से झटका दिया है। जलगांव के बोदवड नगर पंचायत के नगराध्यक्ष समेत भाजपा 12 नगरसेवकों ने शिवसेना में प्रवेश किया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री तथा शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के मौजूदगी में भाजपा के नगरसेवकों ने शिवसेना का दामन थाम लिया। शिवसेना के नेता तथा प्रदेश के जलापूर्ति व स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटील ने यह जानकारी दी। पाटील ने बताया कि पहले मुक्ताईनगर नगर पंचायत के भाजपा के 6 नगरसेवकों ने शिवसेना में प्रवेश किया था। अब मुक्ताईनगर नगर पंचायत के भाजपा के गट नेता भी शिवसेना में शामिल हो गए हैं। इससे अब बोदवड नगर पंचायत और मुक्ताईनगर नगर पंचायत में शिवसेना के पास स्पष्ट बहुमत हो गया है।
स्मार्ट कार्ड योजना की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ी
कोरोना संकट के चलते महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल (एसटी) की स्मार्ट कार्ड योजना की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। शुक्रवार को प्रदेश के परिवहन मंत्री तथा एसटी महामंडल के अध्यक्ष अनिल परब ने यह जानकारी दी। परब ने बताया कि कोरोना के कारण एसटी के स्मार्ट कार्ड योजना की 30 सितंबर तक बढ़ाई गई थी। लेकिन कोरोना की स्थिति को देखते हुए इसकी अवधि बढ़ाकर 31 दिसंबर तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। परब ने बताया कि सरकार ने एसटी बसों में सफर के लिए 29 विभिन्न समाजिक समूहों को 33 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक यात्रा किराए में सहूलियत दी जाती हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए संबंधित लाभार्थियों को एसटी आगार में जाकर आधार क्रमांक से जुड़ा स्मार्ट कार्ड लेना पड़ता है। लेकिन कोरोना के कारण लाभार्थियों को स्मार्ट कार्ड देने की अवधि को बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
Created On :   24 Sept 2021 10:05 PM IST