उद्धव ने कहा-सीएए से डरने की जरुरत नहीं, आघाडी में मतभेद, शिवजयंती की तैयारी और मेटे का इस्तीफा

Uddhav said - no need to fear CAA, differences in Aghadi
उद्धव ने कहा-सीएए से डरने की जरुरत नहीं, आघाडी में मतभेद, शिवजयंती की तैयारी और मेटे का इस्तीफा
उद्धव ने कहा-सीएए से डरने की जरुरत नहीं, आघाडी में मतभेद, शिवजयंती की तैयारी और मेटे का इस्तीफा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रस्ताव लाए जाने की मांग मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि इससे डरने की जरूरत नहीं है। शिवसेना के मुखपत्र सामना को दिए गए साक्षात्कार में उद्धव ने कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि सीएए भारतीय नागरिकों को देश से बाहर निकालने के लिए नहीं है इसलिए इसके खिलाफ प्रस्ताव लाने की जरूरत नहीं है। बता दें कि महानगर के नागपाडा में नागरिकता कानून के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने मांग की थी कि केरल, बंगाल जैसे राज्यों की तर्ज पर महाराष्ट्र में भी विधानमंडल में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रस्ताव पास किया जाए। हालांकि उन्होंने साफ किया कि शिवसेना राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) का विरोध करेगी क्योंकि इससे सभी लोगों को परेशानी होगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एनआरसी आया तो नागरिकता साबित करने के लिए हर किसी को कतार में खड़ा होना होगा। सबको परेशानी होगी। खासकर जंगल और पहाड़ों में रहने वाले आदिवासियों को अपनी नागरिकता साबित करना मुश्किल होगी। ऐसे में उनके पास सड़क पर उतरने के अलावा कोई चारा नहीं होगा। इस कानून से 40 फीसदी हिंदू भी परेशानी में फंस जाएंगे।

Created On :   5 Feb 2020 4:46 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story