- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- उद्धव ठाकरे को मिला बंजारा समाज का...
उद्धव ठाकरे को मिला बंजारा समाज का साथ, नाईक बोले - राठोड ने गद्दारी की पर समाज आया साथ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के अन्न व औषधि प्रशासन (एफडीए) मंत्री संजय राठोड के शिवसेना से बगावत के बाद शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे को बंजारा समाज के लोगों ने समर्थन किया है। मंगलवार को दादर स्थित शिवसेना भवन में उद्धव से बंजारा समाज के प्रमुख नेता राजू नाईक ने मुलाकात की।नाईक ने कहा कि मंत्री राठोड ने भले गद्दारी की है लेकिन पूरा बंजारा समाज अब भी शिवसेना के साथ है। नाईक ने उद्धव को वाशिम के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र पोहरादेवी मंदिर में दर्शन के लिए आने का निमंत्रण दिया। मंत्री राठोड विदर्भ में बंजारा समाज का चेहरा माने जाते हैं। लेकिन उन्होंने उनके शिंदे गुट में शामिल होने के बाद से अब उद्धव के सामने बंजारा समाज का नया नेतृत्व तैयार करने की चुनौती है। राठोड पूर्व की महाविकास आघाड़ी सरकार में वन मंत्री थे। मगर पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले में घिरने के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था। राज्य में शिंदे सरकार बनने के बाद राठोड को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। जिसके बाद प्रदेश भाजपा की उपाध्यक्ष चित्रा वाघ ने राठोड को मंत्री बनाए जाने का विरोध किया था।
Created On :   30 Aug 2022 10:30 PM IST