- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राहुल की भारत जोड़ो यात्रा से दूरी...
राहुल की भारत जोड़ो यात्रा से दूरी बना सकते हैं उद्धव ठाकरे, पटोले से नाराज हुई शिवसेना
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की संभावना नजर नहीं आ रही है। राहुल की भारत जोड़ो यात्रा 7 नवंबर को नांदेड़ में पहुंचेगी। सूत्रों के अनुसार शिवसेना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के उस बयान से नाराज हो गई है जिसमें पटोले ने परभणी में कहा था कि कांग्रेस की शिवसेना पारंपरिक मित्र नहीं है। राहुल की यात्रा शुरू होने से पहले पटोले के बयान से शिवसेना असहज हो गई है। सूत्रों के अनुसार उद्धव कांग्रेस नेता राहुल की यात्रा के स्वागत के लिए शिवसेना के किसी वरिष्ठ नेता को भेज सकते हैं। शिवसेना के एक पदाधिकारी ने बताया कि उद्धव ने राहुल की यात्रा में हिस्सा लेने के लिए फिलहाल कोई कार्यक्रम तय नहीं किया है। वहीं आदित्य ठाकरे भी अगले कुछ दिनों में सोलापुर के सांगोला और औरंगाबाद के सिल्लोड में दौरा करने के लिए जाने वाले हैं। आदित्य ने भी राहुल की यात्रा में शामिल होने के बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। लेकिन राज्य के जिस जिले से राहुल की यात्रा गुजरेगी वहां पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के स्थानीय नेता राहुल की यात्रा में शामिल होंगे। बीते महीने मुंबई कांग्रेस की ओर से आयोजित ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शिवसेना की ओर से सांसद अरविंद सावंत ने हिस्सा लिया था। इसके पहले प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात करके राहुल की यात्रा में हिस्सा लेने के लिए निमंत्रण दिया था।
राकांपा के मंथन शिविर में हिस्सा लेंगे शरद पवार
शिर्डी में आयोजित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के मंथन शिविर में शनिवार को पार्टी अध्यक्ष शरद पवार हिस्सा लेंगे। प्रदेश राकांपा के मुख्य प्रवक्ता महेश तपासे ने शुक्रवार को बताया कि श्री पवार शनिवार की सुबह हेलिकाप्टर द्वारा मुंबई से शिर्डी पहुंचेंगे। बता दें कि पिछले दिनों तबियत खराब होने के बाद पवार को महानगर के ब्रीज कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राकांपा के शिर्डी शिविर के पहले दिन शुक्रवार को पवार ने अस्पताल से वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
Created On :   4 Nov 2022 9:35 PM IST