- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Uddhav Thackeray on tour of Marathwada, will give animal feed in drought affected area
दैनिक भास्कर हिंदी: मराठवाड़ा के दौरे पर उद्धव ठाकरे, सूखा प्रभावित इलाकों में बाटेंगे पशु चारा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे बुधवार को मराठवाड़ा के सूखा प्रभावित बीड़ और जालना जिले का दौरा करेंगे। उद्धव बीड़ और गवराई के सूखा प्रभावित इलाकों में पशुओं के चारे का वितरण करेंगे। इस दौरान वे पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे। उद्धव जालना के मातोश्री मंगल लॉन्स और बदनापुर के चाणक्य मंगल कार्यालय में पशुओं के लिए खाद्य सामाग्री बांटेंगे। भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने मराठवाड़ा के लातूर में रविवार को शिवसेना को पटक देने का बयान दिया था। अब समझा जा रहा है कि उद्धव अपने मराठवाड़ा के दौरे में शाह को जवाब देंगे।
रामदास कदम ने कहा कि संभाजी राजे से कोई विवाद नहीं
उधर शिवसेना नेता व प्रदेश के पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज तथा सांसद संभाजी राजे के निजी सचिव (पीए) योगेश केदार के साथ हुए विवाद पर पर्दा डाल दिया है। कदम ने कहा कि संभाजी राजे ने मुझे खुद फोन किया था। उन्होंने मुझ से कहा कि मेरे पीए ने आपसे से फोन पर गलत तरीके से बात की, इसके लिए मैंने उसे समझा दिया है कि कोई पीए इस तरीके से किसी नेता से बात नहीं कर सकता।
कदम ने कहा कि संभाजी राजे ने खुद मुझसे बात की है इसलिए मैं इस विवाद को अब आगे नहीं बढ़ाना चाहता हूं। इससे पहले सांसद संभाजी राजे ने एक सभा में मराठा आरक्षण का श्रेय महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष के मुखिया व राज्यसभा सांसद नारायण राणे को दिया था। उन्होंने कहा था कि आघाड़ी सरकार में राणे ने ही मराठा समाज को 16 प्रतिशत आरक्षण देने का साहसी फैसला लिया था। उसी को भाजपा सरकार ने आगे बढ़ाया है। राणे को श्रेय दिए जाने से शिवसेना के मंत्री कदम नाराज हो गए। जवाब में कदम ने बीड़ में कहा था कि संभाजी राजे को राणे के आगे इतनी लाचारी नहीं दिखानी चाहिए थी। राणे ने जो आरक्षण दिया था वह अदालत में टीक नहीं सका।
कदम के इस बयान से नाराज हुए संभाजी राजे के पीए केदार ने उनको फोन करके कहा था कि आप छत्रपति के बारे में ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं कर सकते हैं। इस दौरान केदार और कदम के बीच फोन पर कहासुनी हुई हुई थी। दोनों के बीच हुई यह बातचीत वायरल हो गई थी। जिसके बाद संभाजी राजे ने कदम से बातचीत की।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: उद्धव के भाषण का अर्थ बताने वाले को मनसे देगी 151 रुपए का पुरस्कार
दैनिक भास्कर हिंदी: राम मंदिर : उद्धव का पीएम मोदी पर वार, हिंदू निर्दोष हैं, लेकिन मूर्ख नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: राममंदिर के लिए पढंरपुर में शक्ति प्रदर्शन करेगी शिवसेना, वाराणसी जाएंगे उद्धव ठाकरे
दैनिक भास्कर हिंदी: उद्धव की खरी-खरी : राम मंदिर मुद्दे पर बीजेपी को वोट मांगने का अधिकार नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: 100 करोड़ से बंजारा समाज का उद्धार करेगी सरकार, सूखा प्रभावितों को लेकर उद्धव के निर्देश