उद्धव ठाकरे ने कहा - सरकार की पालतू जानवर हैं केंद्रीय जांच एजेंसिया, फिर झूठे मामले में फंसाए जा सकते है राऊत 

Uddhav Thackeray said - Governments pets are central investigative agencies
उद्धव ठाकरे ने कहा - सरकार की पालतू जानवर हैं केंद्रीय जांच एजेंसिया, फिर झूठे मामले में फंसाए जा सकते है राऊत 
निशाना उद्धव ठाकरे ने कहा - सरकार की पालतू जानवर हैं केंद्रीय जांच एजेंसिया, फिर झूठे मामले में फंसाए जा सकते है राऊत 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गोरेगांव पत्रा चॉल पुनर्विकास के मामले में पार्टी सांसद संजय राऊत के जमानत पर छूटने के बाद शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के बहाने केंद्रीय जांच एजेंसियों और केंद्र सरकार पर जमकर निशाने साधा है। केंद्रीय जांच एजेंसियों को केंद्र व महाराष्ट्र सरकार का पालतू जानवर बताते हुए उद्धव ने कहा कि राऊत को फिर से झुठे मामले में फंसाया जा सकता है। गुरुवार कोराऊत उद्धव से मिलने उनके आवास मातोश्री पहुंचे थे। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में उद्धव ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियां केंद्र सरकार और महाराष्ट्र सरकार केपालतू जानवर हो गई हैं। मुंबई की एक विशेष अदालत ने राऊत को जमानत देते समय उनकी गिरफ्तारी को अवैध करार दिया था। इसको आधार बनाकर उद्धव ने कहा कि अदालत के आदेश से अब जग जाहिर हो गया है कि केंद्रीय जांच एजेंसियां केंद्र सरकार के पालतू जानवर की तरह बर्ताव कर रही हैं। केंद्रीय जांच एजेंसियों ने अपनी विश्वसनीयता को खो दिया है। केंद्रीय जांच एजेंसियां सुपारी लेकर डैकेत की तरह काम रही हैं। यदि ईडी इसी तरह काम करेगी तोदेश की जनता को पूछना चाहिए कि ईडी को बंद क्यों न कर दिया जाए? 

मित्र वही जो संकट में काम आए

उद्धव ने कहा कि राऊत के मामले में अदालत ने केंद्र सरकार को बड़ा झटका दिया है। इसके बावजूद राऊत को किसी झूठे मामले में फंसाने की कोशिश हो सकती है। क्योंकि यदि केंद्र सरकार संवेदनशील होती और उसको शर्म होती तो इस तरह घटना न हुई होती। मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में ईडी द्वारा गिरफ्तारके लगभग 100 दिन बाद राऊत को बुधवार को जमानत मिली थी। इसके एक दिन बाद गुरुवार दोपहर में राऊत ने मातोश्री में जाकर उद्धव से मुलाकात की। इसके बाद राऊत राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से भी मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे।उद्धव ने कहा कि राऊत के मामले में अदालत के आदेश देश के लिए मार्गदर्शक साबित होगी। राऊत को गैर कानूनी रूप से जेल में रखा गया था। राऊत मेरे घनिष्ठ मित्र हैं। मित्र वही होता तो संकट के समय बिना डगमगाए लड़ता है। राऊत शिवसेना के संकट के समय न केवल साथ हैं बल्कि वे लड़ भी रहे हैं।उद्धव ने कहा कि बीते कुछ दिनों में केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने अदालत के फैसलोंपर टिप्पणी की है। उनकी टिप्पणी अपराध है कि नहीं। इसका संज्ञान अदालत लेगी। लेकिन अदालत के फैसलों पर टिप्पणी करना अपराध है। उद्धव ने कहा कि आम आदमी पार्टी, टीआरएस, टीएमसी और जेएमएम के नेताओं को परेशान किया जा रहा है। यदि यह सभी दल एक साथ आ गए तो कितनी बड़ी ताकत बन जाएगी इसका अंदाजा भाजपा का नहीं है। 

शिवसेना के लिए 10 बार जेल जाने तैयारः राऊत 

इस मौके पर राऊत ने कहा कि शिवसेना के लिए अगर मुझे दस बार जेल में जाना पड़ा तो मैं जाने के लिए तैयार हूं। पार्टी के लिए कभी न कभी त्याग करना पड़ता है। शिवसेना ने मुझे बीते 40 सालों में बहुत कुछ दिया है। मैं पार्टी को अपनी मां मानता हूं। मां के पीठ में छूरा भोंगना मेरे खून में नहीं हैं। राऊत ने कहा कि देश का संविधान जब्त करने का प्रयास हो रहा है। मेरी गैर कानूनी रूप से गिरफ्तारी संविधान को जब्त करने की कोशिश है। 

जेल में एक-एक घंटे 100 दिन के समान 

राऊत ने कहा कि मैं जेल में 100 दिन था। लेकिन जेल में एक-एक घंटे 100 दिन के समान होते हैं। मैंने जेल में रहने के दौरान दो किताबें तैयार कर ली हैं। जिसमें से एक किताब जेल में मेरे अनुभव का उल्लेख है। जबकि दूसरे किताब में जेल में रहने के दौरान मैंने जो किताबें और खबरें पढ़ी हैं  उसको संकलित किया है। 

भाजपा से नरमी पर राऊत ने दी सफाई 

इसके पहले राऊत गुरुवार कीसुबह भाजपा और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लेकर नरम नजर आए। भांडूप स्थित बंगले के बाहर मीडिया से बातचीत में राऊत ने फडणवीस की तारीफ की। उन्होंने  दावा करते हुए कहा कि राज्य की सरकार को उपमुख्यमंत्री फडणवीस चला रहे हैं। फडणवीस ने कुछ अच्छे फैसले लिए हैं। मैं अगले कुछ दिनों में फडणवीस से मुलाकात करूंगा। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलूंगा। राऊत के इस बयान से लगा कि वे जेल से लौटने के बाद भाजपा को लेकर नरम पड़ गए हैं। राऊत के इस बयान पर सवाल उठने लगे। जिसके बाद मातोश्री में शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि वे अभी मेरे बगल में बैठे हैं। यदि मीडिया को लगता है कि राऊत मोदी, शाह और फडणवीस से मिलकर समझौता करेंगे तो वह 100 दिनों तक जेल में नहीं रहते। पर राऊत ने दिखा दिया है कि बिना डरे कैसे लड़ा सकता है। वहीं राऊत ने कहा कि उपमुख्यमंत्री ने कहा था कि महाराष्ट्र की राजनीति में कटुता खत्म करना चाहिए। मैंने उनकी भूमिका का स्वागत किया है।

जेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर फडणवीस से मिलेंगे राऊत 

राऊत ने कहा कि फडणवीस हीसरकार चला रहे हैं। मैं जेल में था तो वहां के कर्मचारियों की समस्याएं मुझे नजर आई हैं। मैं उन समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधि के रूप में उपमुख्यमंत्री से मिलने वाला हूं। क्योंकि वह गृह मंत्री ही हैं। इसके बाद राऊत पवार से मिले तब भी उन्होंने फडणवीस को लेकर सफाई दी। राऊत ने कहा कि मेरे बयान से भाजपा और शिवसेना (उद्धव ठाकरे)के एक साथ आने का अनुमान लगाना गलत है। मैंने फडणवीस से उनके विभाग से जुड़ी कुछ समस्याओं को लेकर मिलने वाला हूं। राऊत ने कहा कि संसद के शीत सत्र के दौरान मैं मोदी और शाह से भी मिलूंगा। 

राऊत के स्वागत के लिए गेट पर खड़े थे आदित्य 

राऊत के स्वागत के लिए उद्धव के बेटे तथा शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे मातोश्री के मुख्य गेट पर खड़े थे। राऊत के आगमन के बाद आदित्य उनके गले लगे। इसके बाद राऊत उद्धव से मिलने के लिए मातोश्री के भीतर गए। जहां पर उद्धव की पत्नी रश्मी ठाकरे ने राऊत की आरती उतारकर उनका स्वागत किया। राऊत मातोश्री में पहुंचने के बाद उद्धव के भी गले लगे। 

 

Created On :   10 Nov 2022 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story