- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- उद्धव ठाकरे ने कहा - शिवसेना को...
उद्धव ठाकरे ने कहा - शिवसेना को जमीन दिखाने वालों को आसमान दिखा देंगे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व मुख्यमंत्री तथा शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जमीन दिखाने वाले बयान पर पलटवार किया है। उद्धव ने कहा कि शिवसेना को जमीन दिखाने वालों को हम आसमान दिखा देंगे। मंगलवार को मातोश्री में उद्धव ने शाह का नाम लिए बिना कहा कि उन्होंने (शाह) कहा है कि शिवसेना को जमीन दिखा देंगे। उन्हें शिवसेना को खत्म करनी है। अब जब वे जमीन दिखाएंगे उसके बाद मुझे क्या बोलना है मैं बोलूंगा।
मैं भी विधायकों को कोलकता ले जा सकता था
उद्धव ने कहा कि यदि मुझे मुख्यमंत्री पद चाहिए होता तो मैं पार्टी में हुए बगावत के बाद एक क्षण में पद छोड़ नहीं देता। शिवसेना में विद्रोह के बाद हमारे पास 35 से 40 विधायक थे। अगर मुझे मुख्यमंत्री पद पर चिटके रहना होता तो मैं भी इन विधायकों को दबा कर रखता। मेरी भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पहचान है। मैं भी शिवसेना के बचे हुए विधायकों को कोलकाता ले गया होता। वहां पर मैं विधायकों को काली मां के मंदिर में दर्शन कराता। मैं विधायकों को कांग्रेस शासित राजस्थान में भी ले जा सकता था। पर मेरा ऐसा स्वभाव नहीं है। उद्धव ने कहा कि फिलहाल शिवसेना के लिए संघर्ष का समय है। इस संघर्ष के समय जो साथ रहता है, वह अपना है। उद्धव ने कहा कि जिन्हें शिवसेना में रहना है वह निष्ठा के साथ रहे।
मुट्ठीभर निष्ठावान अच्छे
उद्धव ने कहा कि नाचने वालों से अच्छे मुट्ठी भर निष्ठावान लोग होते हैं। निष्ठा को पैसों से खरीदा नहीं जा सकता है। उद्धव ने कहा कि हमने सोमवार को मुंबई में मंगलपूर्ति और अमंगलमूर्ति दोनों को देखा। उद्धव ने शाह का नाम लिए बिना कहा कि उन्हें गणेश पंडाल में भी राजनीति नजर आती है तो उसके लिए हम क्या कर सकते हैं। मेरी प्रार्थना है कि गणेशजी उन्हें सदबुद्धि दें।
शिवाजी पार्क में ही दशहरा रैली
उद्धव ने कहा कि शिवसेना की ओर से आयोजित किया जाने वाला दशहरा रैली करीब है। मैं दशहरा रैली में बोलूंगा। इस बार अच्छा है कि मेरे चेहरे से मुख्यमंत्री पद का मास्क हट गया है। क्योंकि मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए थोड़ा संभलकर बोलना पड़ता है। उद्धव ने कहा कि शिवसेना की दशहरा रैली शिवाजी पार्क में ही होगी।
इसी बीच उद्धव ने कहा कि मैंने रत्नागिरी के गुहागर सीट से शिवसेना विधायक भास्कर जाधव को विचार पूर्वक पार्टी के नेता पद की जिम्मेदार दी है। क्योंकि अब लड़ाई का समय है। जाधव क्या कर सकते हैं? यह उन्होंने विधानसभा के तालिका अध्यक्ष के रूप में भाजपा के 12 विधायकों को निलंबित करके दिखा दिया था। इसके पहले सोमवार को भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता शाह ने कहा था कि उद्धव ने हमारे साथ धोखा है। हमें उद्धव को उनकी जगह दिखानी है।
Created On :   6 Sept 2022 9:46 PM IST