पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा - उद्धव ठाकरे को प्रधानमंत्री बनाना चाहिए, जमकर की तारीफ

Uddhav Thackeray should be made Prime Minister - Chavan
पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा - उद्धव ठाकरे को प्रधानमंत्री बनाना चाहिए, जमकर की तारीफ
पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा - उद्धव ठाकरे को प्रधानमंत्री बनाना चाहिए, जमकर की तारीफ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की तारीफ की है। रविवार को पुणे में चव्हाण ने कहा कि उद्धव को प्रधानमंत्री बनाना चाहिए। बीते दिनों एक निजी संस्था के सर्वे में उद्धव को देश का सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री बताया गया था। इस पर पत्रकारों से बातचीत में चव्हाण ने कहा कि निश्चित रूप से उद्धव लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं। वे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं। उन्हें देश का प्रधानमंत्री बनाना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल प्रचार-प्रसार करते हैं। चव्हाण ने कहा कि मोदी की अक्षमता के कारण देश भर में 4 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। चव्हाण ने कहा कि जिस तरह शरीर पर कत्तों को छोड़ा जाता है उसी तरह केंद्र सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों को विपक्ष के नेताओं पर जांच के लिए छोड़ती है। लेकिन जांच एजेंसियां अंतिम फैसले तक नहीं पहुंच पा रही है।

जांच एजेंसियों का केवल ब्लैकमेल करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। चव्हाण ने कहा कि भाजपा छोड़कर राकांपा में आने के कारण एकनाथ खड़से के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच शुरू हो गई है। जबकि खड़से पर भाजपा सरकार में राजस्व मंत्री रहते हुए पुणे के भोसरी जमीन खरीदी मामले में आरोप लगे थे। तब वे भाजपा में थे, इसलिए धोए हुए चावल की तरफ साफ थे। लेकिन अब उनके राकांपा में आने के कारण ईडी ने जांच शुरू कर दी है। चव्हाण ने कहा कि पूर्व गृह मंत्री तथा राकांपा विधायक अनिल देशमुख के खिलाफ भी ईडी ने जांच शुरू की है। इस बीच चव्हाण ने पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतें, महंगाई और देश की अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार की आलोचना की। 

 

Created On :   18 July 2021 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story