- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- जेल जाकर संजय राऊत से मिलना चाहते...
जेल जाकर संजय राऊत से मिलना चाहते थे उद्धव ठाकरे, नहीं मिली अनुमति
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद पार्टी प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राऊत से मुलाकात करना चाहते थे लेकिन जेल अधिकारी से इसकी इजाजत नहीं मिली। हालांकि उद्धव ठाकरे ने इसके लिए कोई लिखित आवेदन नहीं किया था बल्कि उद्धव के करीबी पार्टी नेता ने जेल अधिकारी को फोन किया था। फोन करने वाले नेता ने जेल अधिकारी से कहा कि उद्धव ठाकरे चाहते हैं कि वे जेलर के केबिन में संजय राऊत से मुलाकात करें। लेकिन जेल अधिकारी ने इससे साफ इनकार कर दिया और कहा कि अगर मुलाकात करनी है तो अदालत से इजाजत लेनी होगी।
अधिकारी ने कहा कि नियमों के अनुसार जेलर के केबिन में मुलाकात नहीं हो सकती। अगर उन्हें मुलाकात करनी है तो उसी तरह से होगी जैसे नियमों के मुताबिक दूसरे कैदियों से उनके रिश्तेदारों की मुलाकात होती है। बता दें कि आर्थर रोड जेल में बंद कैदियों की उनके रिश्तेदारों से मुलाकात के दौरान बीच में पारदर्शी शीशा होता है। दोनों एक दूसरे से इंटरकाम पर बात करते हैं। साथ ही जेल प्रशासन उन लोगों को ही कैदी से मुलाकात की इजाजत देता है जिनका खून का रिश्ता अथवा वे पति-पत्नी हो। इसके अलावा कैदियों के वकील भी उनसे मुलाकात कर सकते हैं। बता दें कि संजय राऊत को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 1034 करोड़ रुपए के पत्राचाल घोटाले से जुड़े मनी लांडरिंग मामले में गिरफ्तार किया है। 1 अगस्त को गिरफ्तार किए गए राऊत फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। कुछ दिनों पहले ही अदालत ने उनकी हिरासत 19 सितंबर तक बढ़ाई है।
Created On :   7 Sept 2022 9:57 PM IST