उद्धव- शिवाजी महाराज का अपमान करने वाले राज्यपाल प्रधानमंत्री के साथ मंच पर नजर आए

Uddhav – The governor who insulted Shivaji Maharaj appeared on the stage with the Prime Minister
उद्धव- शिवाजी महाराज का अपमान करने वाले राज्यपाल प्रधानमंत्री के साथ मंच पर नजर आए
क्या समझा जाए उद्धव- शिवाजी महाराज का अपमान करने वाले राज्यपाल प्रधानमंत्री के साथ मंच पर नजर आए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के नागपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करने को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उद्धव ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करने वाले राज्यपाल कोश्यारी प्रधानमंत्री के मंच पर नजर आए हैं। इसे महाराष्ट्र के लोग क्या समझें? राज्यपाल शिवाजी महाराज को पुराने जमाने का आदर्श बताने वाले बयान के बाद से ही विपक्ष के निशाने पर है। रविवार को दादर में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के पक्ष प्रमुख उद्धव ने कहा कि राज्यपाल ने शिवाजी महाराज का अपमान किया है। दूसरी तरफ सीमा विवाद पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई अहंकार भरी भाषा में महाराष्ट्र के खिलाफ टिप्पणी कर रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री सीमा-विवाद के मामले केंद्र सरकार की भूमिका स्पष्ट करेंगे अथवा नहीं? उद्धव ने कहा कि बोम्मई कहते हैं कि महाराष्ट्र के प्रतिनिधिमंडल का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बोम्मई तो शाह को भी मानने को तैयार नहीं हैं। वे प्रधानमंत्री की बात मानते हैं कि यह भी उन्हें स्पष्ट कर देना चाहिए। उद्धव ने कहा कि कर्नाटक और महाराष्ट्र दोनों प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के नेता प्रधानमंत्री ही हैं। बोम्मई कर्नाटक के पक्ष में जोरदार तरीके से बोलते हैं फिर मुख्यमंत्री शिंदे महाराष्ट्र के पक्ष में क्यों नहीं बोलते हैं? मुख्यमंत्री शिंदे केवल लिखकर दिया गया स्क्रिप्ट पढ़ते हैं। वे लगातार यही कहते हैं कि सीमा विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। फिर कर्नाटक को भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। मगर सुप्रीम कोर्ट में मामला चलने के दौरान ही कर्नाटक सरकार ने बेलगाम में विधानसभा बनाया है। पानी सिर से ऊपर चला गया है फिर भी हम शांत हैं। उद्धव ने कहा कि महापुरुषों का होने वाले अपमान और सीमा विवाद सहित अन्य मुद्दों को लेकर 17 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में मोर्चा निकाला जाएगा। यह मोर्चा महाराष्ट्र प्रेमी विरुद्ध महाराष्ट्र द्रोहियों होगा। 

ओवरपास का स्ट्रक्चर ढह गया था या ढहया गया 

उद्धव ने कहा कि नागपुर से वाशिम तक के समृद्धि महामार्ग का लोकार्पण महाविकास आघाड़ी सरकार के समय बीते 1 मई को होने वाला था। मगर वन्यजीवों के ओवरपास का स्ट्रक्चर ढहने के कारण उद्धाटन को टाल दिया गया था। उस समय स्ट्रक्चर ढह गया था अथवा उससे ढहया गया? मैंने इस घटना की जांच के लिए समिति गठित नहीं की थी। इसी बीच उद्धव ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नागपुर में प्रधानमंत्री की ओर से विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण के दौरान कुछ लोगों ने दावा किया कि यह हमने किया है। जबकि महाविकास आघाड़ी सरकार के समय ही समद्धि महामार्ग का अधिकांश काम हो गया था। मगर कुछ लोगों को गलतफहमी हो गई है कि वे ही सबकुछ है। लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि जनता के सहयोग के बिना इस परियोजना का काम पूरा नहीं हो पाता।
 

Created On :   11 Dec 2022 9:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story