चुनाव प्रचार के लिए बिहार जाएंगे उद्धव!, स्टार प्रचारकों की सूची में आदित्य भी शामिल, अकेले चुनाव लड़ेगी NCP

Uddhav will go Bihar for election campaign! Aditya also included in list
चुनाव प्रचार के लिए बिहार जाएंगे उद्धव!, स्टार प्रचारकों की सूची में आदित्य भी शामिल, अकेले चुनाव लड़ेगी NCP
चुनाव प्रचार के लिए बिहार जाएंगे उद्धव!, स्टार प्रचारकों की सूची में आदित्य भी शामिल, अकेले चुनाव लड़ेगी NCP

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना और राकांपा ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। शिवसेना के स्टार प्रचारकों की सूची में पक्ष प्रमुख तथा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और युवासेना अध्यक्ष तथा प्रदेश के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के नाम शामिल है। लेकिन मुख्यमंत्री और आदित्य के बिहार में चुनाव प्रचार के लिए जाने की संभावना बहुत कम है। शिवसेना के बिहार प्रदेश इकाई के एक पदाधिकारी ने "दैनिक भास्कर’ से बातचीत में कहा कि हमें अभी तक मुख्यमंत्री और आदित्य के प्रचार के लिए बिहार में आने की सूचना नहीं मिली है। वहीं शिवसेना ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के 20 नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया है। इसमें प्रदेश के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई, शिवसेना सांसद संजय राऊत, पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे, सांसद अनिल देसाई, सांसद विनायक राऊत, सांसद अरविंद सावंत, सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, सांसद राहुल शेवाले, सांसद कृपाल तुमाने, शिवसेना बिहार राज्य प्रमुख कौशलेंद्र शर्मा, विनय शुक्ला, गुलाबचंद्र दूबे, अखिलेश तिवारी, अशोक तिवारी समेत अन्य नेताओं का समावेश है। 

बिहार में अकेले चुनाव लड़ेगी राकांपा

राकांपा ने बिहार चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार पार्टी के स्टार प्रचारक होंगे। इसके अलावा राकांपा सांसद प्रफुल पटेल, सांसद सुनील तटकरे, सांसद सुप्रीया सुले, सांसद फौजिया खान, के. के. शर्मा, प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक, राजीव झा, नरेंद्र वर्मा, राजेंद्र जैन, सच्चिदानंद सिंह, ब्रिजमोहन श्रीवास्तव, के. जे. जोसेमन, धीरज शर्मा, सोनिया दुहान, शब्बीर विद्रोही, पुष्पेंद्र मलिक, सीमा मलिक, विरेंद्र सिंह, गोविंद भाई परमार, वेदपाल चौधरी, उमाशंकर यादव, एस. पी. शर्मा, मुरली मनोहर पांडे, नवलकिशोर साही समेत अन्य नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया गया है। राकांपा के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री पटेल ने कहा कि हमने बिहार में कांग्रेस और आरजेडी के साथ गठबंधन करके चुनाव में उतरने का प्रयास किया था लेकिन सीटों को लेकर बात नहीं बन पाई। इसके कारण राकांपा बिहार में अकेले चुनाव लड़ेगी। पटेल ने साफ किया कि राकांपा बिहार चुनाव में शिवसेना के साथ गठबंधन नहीं करेगी। 
 

Created On :   8 Oct 2020 2:42 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story