उद्धव के निजी सचिव नार्वेकर दापोली में बना रहे अवैध बंगला, सोमैया ने पर्यावरण मंत्रालय से की शिकायत 

Uddhavs private secretary Narvekar is building an illegal bungalow in Dapoli
उद्धव के निजी सचिव नार्वेकर दापोली में बना रहे अवैध बंगला, सोमैया ने पर्यावरण मंत्रालय से की शिकायत 
उद्धव के निजी सचिव नार्वेकर दापोली में बना रहे अवैध बंगला, सोमैया ने पर्यावरण मंत्रालय से की शिकायत 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी सहायक (पीए) तथा शिवसेना सचिव मिलिंद नार्वेकर पर रत्नागिरी के दापोली में अवैध रूप से करोड़ रुपए का दो मंजिला बंगले का निर्माण करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने नार्वेकर के गैर कानूनी बंगला बनाने को लेकर सीबीआई जांच की मांग की है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में सोमैया ने कहा कि शिवसेना गैर कानूनी बंगला सेना बन गई है। उन्होंने कहा कि दापोली में शिवसेना के प्रवक्ता तथा प्रदेश के परिवहन मंत्री अनिल परब ने अवैध रूप से तीन मंजिला रिसॉर्ट बनाया है। इसी रिसॉर्ट के पास में अब नार्वेकर ने 10 करोड़ रुपए की जमीन पर भव्य बंगले का निर्माण काम शुरू किया है। उन्होंने 25 करोड़ रुपए की लागत से लॉकडाउन के दौरान मार्च 2020 से बंगले का निर्माण शुरू किया है। बंगले के निर्माण कार्य के लिए पर्यावरण मंत्रालय समेत अन्य किसी प्राधिकरण की मंजूरी नहीं ली है। सोमैया ने कहा कि मैंने इस संबंध में केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय और राज्य के पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग की सचिव मनीषा म्हैसकर से शिकायतें की हैं। 

जल्द जेल जाएंगे अनिल देशमुख

इस दौरान सोमैया ने कहा कि राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के घर पर ईडी के छापे पड़े हैं। अब देशमुख कुछ दिनों में जेल में जाएंगे। उन्होंने घोटाले का पैसा कोलकाता की कंपनी के द्वारा अपनी कंपनी में ट्रॉन्सफर किया है। इसी प्रकार के घोटाले में राज्य के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल तीन साल जेल में रह चुके हैं। सोमैया ने कहा कि मैंने जांच एजेंसियों को अलग-अलग आरोपों में घिरे परिवहन मंत्री अनिल परब के खिलाफ 800 पन्नों का दस्तावेज दिए हैं। देशमुख के बाद परब भी जेल में जाएंगे। 
 

Created On :   25 Jun 2021 9:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story