14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए उके बंधु

Uke brothers were sent to judicial custody for 14 days
14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए उके बंधु
मनी लांड्रिंग मामला 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए उके बंधु

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने मनी लांड्रिंग से जुड़े मामले में आरोपी नागपुर के वकील सतीश उके व उनके भाई प्रदीप को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उके बंधुओ को 31 मार्च 2022 को गिरफ्तार किया था। मंगलवार को इन दोनों आरोपियों की हिरासत की अवधि खत्म हो रही थी लिहाजा इन्हें न्यायाधीश एमजी देशपांडे के सामने पेश किया गया। इस दौरान ईडी ने कहा कि उन्हें अब आरोपियों की हिरासत की जरुरत नहीं है। इसके बाद न्यायाधीश ने आरोपी उके बंधु को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 

उके पर मुख्य रुप से मनी लांड्रिंग व 1.50 एकड जमीन के लेन-देन में कथित रुप से गड़बड़ी करने व दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है। हालांकि उके बंधुओं ने खुद पर लगे आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया गया है। आरोपी उके मुख्य रुप से विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ याचिकाएं दायर करने के बाद चर्चा में आए थे। इसके अलावा अधिवक्ता उके ने दिवंगत न्यायाधीश लोया की मौत से जुड़े मामले को भी उठाया था। उके महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की ओर से आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला के खिलाफ दायर किए गए मानहानि मामले की भी पैरवी कर रहे हैं। 

 

Created On :   12 April 2022 8:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story