10 दिन में नहीं बनाए शौचालय तो होंगे नौकरी से सस्पेंड

Ultimatum to the Toilets in panchayats and last warning for employees
10 दिन में नहीं बनाए शौचालय तो होंगे नौकरी से सस्पेंड
10 दिन में नहीं बनाए शौचालय तो होंगे नौकरी से सस्पेंड

डिजिटल डेस्क शहडोल। सभी अधिकारियों, कर्मचारियों पंच-सरंपचों, ग्राम पंचायतों के सचिवों, पंचायत पदाधिकारियों, रोजगार सहायकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के घरों में शौचालय बना होना आवश्यक कर दिया गया है। जिन कर्मचारियों के घरों में दस दिन के भीतर शौचालय नहीं बने मिलेंगे उन्हे सेवा से बर्खास्त कर दिया जाएगा। यह निर्देश कलेक्टर मुकेश शुक्ला ने स्वच्छ भारत अभियान की समीक्षा बैठक में दिए।

कलेक्टर ने कहा है कि सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारी, पंचायत पदाधिकारी, पंच-सरपंच, उप सरपंच शौचालयों का उपयोग करना सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि आगामी 10 दिवसों में सभी शासकीय अधिकारी.कर्मचारी, पंच.सरपंच, पंचायत पदाधिकारी, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पटवारी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी शासकीय कर्मचारी व्हाट्सएप में शौचालयों के फोटो सहित समग्र आईडी नम्बर के साथ शौचालयों के फोटो प्रेषित करेंगे। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि निरीक्षण के दौरान अगर किसी शासकीय अधिकारी, कर्मचारी अथवा पंचायत पदाधिकारी के आवास में शौचालय नहीं पाया जाता है तो उन्हें पद से पृथक करने की कार्यवाही की जाएगी।

Created On :   12 Sept 2017 5:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story