- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शिवसेना के भीतर के विवाद पर सुनवाई...
शिवसेना के भीतर के विवाद पर सुनवाई को लेकर अनिश्चितता
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. शिवसेना के विधायकों की अयोग्यता, चुनाव चिन्ह और निष्कासन के मामले को शिवसेना की ओर से सोमवार को मेंशन नहीं किया गया। हालांकि, शिवसेना के पास यह विकल्प था कि कामकाज की सूची में मामला सूचीबद्ध नहीं होने से वह इसे मुख्य न्यायाधीश के समक्ष मेंशन करते, लेकिन आज ऐसा नहीं हुआ। लिहाजा मामले पर सुनवाई के लिए संविधान पीठ का गठन कब होगा या इस पर कब से सुनवाई शुरू होगी, इसको लेकर फिलहाल अनिश्चितता है। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ा यह एक ऐसा मामला है, जिसकी सुनवाई करनेवाली पीठ ने मामले को जिन तारीखों को सुनवाई के लिए मुकर्रर किया, उस दिन इस पर सुनवाई हुई ही नहीं। पूर्व मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ ने बिती 23 अगस्त को मामले पर सुनवाई करते हुए कहा था कि 25 अगस्त को मामले पर सुनवाई की जाएगी। 26 को वे सेवानिवृत्त हुए। लिहाजा यह संभावना थी कि सिब्बल मामले को नए मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित के समक्ष मामले की तत्काल सुनवाई के लिए मेंशन करेंगे, लेकिन आज मामले को मेंशन नहीं किया गया।
Created On :   29 Aug 2022 10:37 PM IST