- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- अनियंत्रित होकर नाले में पलटी बस,...
अनियंत्रित होकर नाले में पलटी बस, 25 यात्री घायल
डिजिटल डेस्क शहडोल । संभागीय मुख्यालय के न्यू बस स्टैण्ड से सवारियों को लेकर केशवाही जा रही बस अनियंत्रित होकर नाले में जा पलटी। जिससे बस में सवार 25 यात्री घायल हो गए। घायलोंं में 5 की हालत गंभीर है, जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है। शेष को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सिविल सर्जन डॉ. एनके सोनी ने बताया कि घायलों की हालत खतरे से बाहर है। सूचना पर कलेक्टर नरेश पाल व एसपी सुशांत सक्सेना घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे। कलेक्टर ने घटना पर दुख जाहिर करते हुए जांच के निर्देश दिए हैं।
पेट्रोल पंप के सामने पलटी बस
बस स्टैण्ड से बस क्रमांक एमपी 18 पी 2855 सवारियों को लेकर केशवाही के लिए रवाना हुई। स्टेण्ड से करीब 50 मीटर की दूरी पर दधिबल पेट्रोल पंप के सामने पुल के पास गलत साइड में नाले में पलट गई।
मची चीख पुकार
बस पलटते ही बस के अंदर बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस पलटने के पहले चालक कूदकर फरार हो गया। चालक की ओर से पलटी बस में यात्री फंसे रह गए। बस में करीब 30 यात्री सवार थे। पुरुष, बच्चे और महिला यात्रियों को स्थानीय लोगोंं ने बाहर निकाला। कुछ देर बाद ही पुलिसकर्मी पहुंच गए। डायल 100 भी मौके पर पहुंच गई। एएसपी शिव कुमार वर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य में हाथ बंटाया।
नहीं था परमिट व फिटनेस
बताया गया है कि हादसे के शिकार हुई बस का न तो परमिट जारी था और न ही फिटनेस प्रमाण पत्र था। यही भी नहीं टैक्स जमा नहीं होने के कारण बुढ़ार पुलिस ने बस को जब्त किया था। आरटीओ में समन शुल्क जमा कराने के बाद 19 तारीख को रिलीज हुई थी। हादसे के लिए आरटीओ को भी जिम्मेदार माना जा रहा है। क्योंकि बिना वैध दस्तावेजों के दौड़ रही बस के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई।
Created On :   23 April 2018 4:52 PM IST