अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, पिता-पुत्र की मौत, एक गंभीर

Uncontrolled car hits tree, father-son death, one serious
अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, पिता-पुत्र की मौत, एक गंभीर
अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, पिता-पुत्र की मौत, एक गंभीर


डिजिटल डेस्क शहडोल। जिले के गोहपारू थानांतर्गत गुरुवार को एक अनियंत्रित कार पेड़ से जा टकराई, जिसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसा गोहपारू थानांतर्गत ग्राम खन्नौधी के पास बरहा मोड़ पर शाम करीब 4 बजे हुआ। जिसमें एक की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा।
जानकारी के अनुसार कार क्रमांक एमपी 19 सीबी 8806 रीवा की ओर से आ रही थी। बरहा मोड़ पर कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार कार रांग साइड में पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में एक ही परिवार के तीन लोग सवार थे। जो रामपुर बघेलान जिला सतना के निवासी थे। सूचना मिलने पर थाने से पुलिस पहुंची। कार में राम सुंदर निगम 66 वर्ष पिता राम मिलन निवासी बाणसागर बुरी तरह फंसे हुए थे, जिसकी मौत हो चुकी थी। जबकि दो घायलों राकेश निगम उर्फ संजय पिता राम सुंदर निगम तथा आश्रय निगम पिता राकेश निगम को वाहन से निकालकर स्थानीय चिकित्सालय भिजवाया। थाना प्रभारी गोहपारू एसआई ज्योति सिकरवार ने बताया कि दूसरे घायल राकेश निगम की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। तीसरे घायल आश्रय की गंभीर हालत को देखते हुए शहडोल जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर लिया गया।

Created On :   28 Jan 2021 11:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story