नागपुर जिले में कोरोना की बेकाबू रफ्तार, नागपुर में 3614 संक्रमित, जानिए- कहां कितने केस

Uncontrolled speed of Corona in Nagpur district, 122 infected in Kamathi, know where many
नागपुर जिले में कोरोना की बेकाबू रफ्तार, नागपुर में 3614 संक्रमित, जानिए- कहां कितने केस
नागपुर जिले में कोरोना की बेकाबू रफ्तार, नागपुर में 3614 संक्रमित, जानिए- कहां कितने केस

डिजिटल डेस्क,  नागपुर। पिछले 24 घंटे में जिले में 17182 नमूनों की जांच की गई, जिसमें से 3614 नए मरीज मिले। इसके साथ ही 32 लोगों की मौत हुई। 1859 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। कुल संक्रमितों की संख्या 193080 है, कुल मृतक 4624 और कुल डिस्चार्ज की संख्या 159108 हो गई है।  

तहसील में शुक्रवार की आरटीपीसीआर और शनिवार को की गई एंटीजन जांच में कुल 122 लोग संक्रमित पाए गए। संक्रमितों में केटीपीएस कॅलोनी में 2, आजनी में 1, काटी ओली में 1, कादर झेंडा में 1, कामठी में 1, कोराडी में 2, खलासी लाइन कामठी में 1, गोकुलधाम सोसायटी में 2, गुमथला में 1, गुजरी बाजार में 1, खसाला में 1, गोरा बाजार छावनी परिषद में 2, चंद्रमणी नगर महादुला में 1, जयभीम नगर महादुला में 1, जूना गोदाम छावनी परिषद में 1, पुराना येरखेड़ा में 1, जूनी खलासी लाइन में 4, तुमडीपुरा में 1, दाल ओली में 1, नांदा कोराडी में 1, न्यू खलासी लाइन में 3, न्यू नांदा में 1, न्यू येरखेड़ा में 1, पांजरा कोराडी में 2, पेरकीपुरा में 1, बाबुलखेड़ा में 1, बिडगाव तहसील कामठी में 2, बीना संगम में 1, बुद्ध नगर कामठी में 1, भिलगांव में 6, महादुला में 27, मॉडर्न स्कूल में 2, माल रोड छावनी में 1, मेन रोड कामठी में 1, मोंढा में 2, मोदी न. 1 में 1, मोदी पड़ाव कामठी में 2, यादव नगर कामठी में 4, येरखेड़ा में 5, रनाला में 11, रविदास नगर येरखेड़ा में 1, रेलवे क्वार्टर में 1, लकड़गंज एजाज नगर में 1, लाला ओली में 1, वदोडा में 2, स्मृति नगर कोराडी में 1, सैलाब नगर कामठी में 1, हमालपुरा में 1, हरदास नगर में 3, हल्दीराम कंपनी गुमथला में 7 मरीज मिले हैं। शनिवार को की गई आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट रविवार को मिलेगी।

नरखेड़ तहसील में 35 संक्रमित

शनिवार को नरखेड़ शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में कुल 35 लोग संकमित पाए गए। इसमें नरखेड़ शहर में 6 तथा ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम मोवाड में 3, बेलोना ग्राम में 5, सावरगांव ग्राम में 4, जलालखेड़ा ग्राम में 2, थातुरवाड़ा ग्राम में 8, भिष्णुर ग्राम में 2, मेंढला ग्राम में 5 लोग संक्रमित पाए गए।

काटोल तहसील में 74 पॉजिटिव

शनिवार को काटोल ग्रामीण रुग्णालय शहरी क्षेत्र के 182 तथा ग्रामीण क्षेत्र के कोंढाली में 45, येनवा में 94 तथा कचारीसावंगा में 49 इस प्रकार कुल 370 लोगों की जांच की गई, जिसमें काटोल ग्रामीण रुग्णालय एंटीजन में 57 लोगों संक्रमित मिले हैं। ग्रामीण क्षेत्र के तीनों स्वास्थ्य केंद्र के तहत 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस प्रकार कुल 74 लोग संक्रमित पाए गए हैं। यह जानकारी डाॅ. शशांक व्यव्हारे, दिनेश डवरे, डाॅ. सुनील येरमल, डॉ. नरेंद्र डोमके, डॉ. सुधीर वाघमारे, डाॅ. पराग नरखेड़े, डाॅ. आशीष तायवाड़े ने दी है। 

मौदा तहसील में मिले 43 मरीज

मौदा तहसील में शनिवार को 43 मरीज मिले हैं। शनिवार को 85 लोगों की एंटीजन तथा 25 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई। जिसमें 43 लोग पॉजिटिव मिले हैं। इस प्रकार तहसील में मरीजों की कुल संख्या 836 हो गई है। इसमें से 711 मरीज ठीक हो चुके हैं। 99 मरीजों का उपचार शुरू है तथा 30 लोगों की मौत हो गई है।

कलमेश्वर तहसील में मिले 101 मरीज

संवाददाता| कलमेश्वर. तहसील में शनिवार को ग्रामीण क्षेत्र में 84 मरीज पाए गए। धापेवाड़ा में 11, धापेवाडा बु में 13, महसेपठार में 4, सुसुंदरी में 4, मोहगांव में 1, गोंड़खैरी में 3, खापरी में 2, केतापर में 2, शैलू में 1, दहेगांव में 1, तिष्टि में 1, सावली खु में 3 भंडागी में 8, बोरगांव में 1, सिंदी में 5, परसोडी में 10, घोराड में 2, मोहपा में 1, पिपला में 3, मांडवी में 2, पारडी दे में 1, कलम्बी में 1, कोहली में 4 इस प्रकार कुल 84 मरीज मिलने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है। कलमेश्वर ब्राह्मणी शहर में 17 मरीज मिले हैं। इस प्रकार कुल 101 मरीज मिले हैं।

रामटेक तहसील में मिले 20 मरीज

रामटेक तहसील में शनिवार को 20 मरीज मिले। जिसमें रामटेक शहर में 4 और ग्रामीण क्षेत्र में 16 मरीज मिले हैं। शहर में भगतसिंह वार्ड, गांधी वार्ड, शास्री वार्ड और सुभाष वार्ड में प्रत्येक 1-1 मरीज पाए गए। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में पांचगांव में 5, फुलझरी में 4, शीतलवाड़ी में 2 तथा खनोरा, मनसर, परसोडा, हेटीटोला और हसापुर में प्रत्येक 1-1 मरीज मिले हैं। यह जानकारी तहसीलदार बालासाहेब मस्के ने दी। रामटेक शहर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब 436 पर वहीं  ग्रामीण क्षेत्र का आंकड़ा 938 इस प्रकार मरीजों की संख्या 1374 हो गई है। अब तक 51 लोगों की मौत हुई है। उपजिला रुग्णालय, रामटेक के वैद्यकीय अधीक्षक डा. प्रकाश उजगरे ने बताया कि, शनिवार को 6 लोगों की एंटीजन टेस्ट की गई। इसमें सुभाष वार्ड में एक 24 वर्षीय पुरुष पाजिटिव निकला। वहीं 26 लोगों की आरटीपीसीआर के सैम्पल जांच के लिए नागपुर भेजे गए हैं। जिसकी रिपोर्ट रविवार को प्राप्त होगी।

कन्हान क्षेत्र में मिले 48 पाॅजिटिव

कन्हान पीएचसी अंतर्गत नगर परिषद की नई बिल्डिंग में शनिवार को कुल 72 रैपिड एंटीजन टेस्ट की गई। जिसमें 17 लोग संक्रमित पाए गए। वहीं 52 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई, जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है। 17 संक्रमितों में कांद्री का 68 वर्षीय पुरुष, सुरेश नगर का 48 वर्षीय पुरुष तथा 30 वर्षीय महिला, विवेकानंद नगर का 27 वर्षीय पुरुष, खदान नं. 3 का 38 वर्षीय पुरुष, रामनगर की 6 वर्षीय बालिका, टेकाड़ी की 36 वर्षीय महिला तथा 12 वर्षीय बालिका, खदान नं. 3 का 20 वर्षीय युवक, कांद्री का 29 वर्षीय पुरुष, खदान नं. 6 का 38 वर्षीय पुरुष, विवेकानंद नगर का 25 वर्षीय युवक, रामनगर की 30 वर्षीय महिला तथा 5 वर्षीय बालिका, गणेश नगर का 21 वर्षीय पुरुष, कामठी का 52 वर्षीय पुरुष, खदान की 7 वर्षीय बालिका का समावेश है। शुक्रवार को की गई 63 लोगों की आरटीपीसीआर जांच में टेकाडी को.ख. का 30 वर्षीय पुरुष, 46 वर्षीय महिला, 30 वर्षीय पुरुष, 53 वर्षीय पुरुष टेकाडी की 24 वर्षीय युवती, कोयला खदान का 52 वर्षीय पुरुष, 29 वर्षीय महिला तथा 28 वर्षीय पुरुष का समावेश है। 
वहीं कन्हान के विवेकानंद नगर के एक ही परिवार की 55 व 30 वर्षीय महिला, विवेकानंद का 37 वर्षीय पुरुष 56 वर्षीय महिला, शिवनगर कन्हान की 30 वर्षीय महिला, 50 वर्षीय पुरुष, हनुमान नगर कन्हान की 36 वर्षीय महिला तथा 33 वर्षीय पुरुष, सिहोरा की 70 वर्षीय महिला, पिपरी का 40 वर्षीय पुरुष तथा शिवनगर के 6 वर्षीय बालक का समावेश है। वहीं गाडेघाट में 23 वर्षीय युवक तथा 50 वर्षीय व्यक्ति कोरेाना संक्रमित पाए गए। कांद्री में एक ही परिवार की 21 वर्षीय, 22 वर्षीय युवती काेरोना संक्रमित पाई गई। जूनी कामठी की 68 वर्षीय महिला तथा 18 वर्षीय युवक संक्रमित पाए गए। शुक्रवार को की गई 63 लोगों की आरटीपीसीआर जांच में टेकाडी के 8, कन्हान के 11, गाडेघाट के 2, कांद्री के 2 तथा जूनी कामठी के 2 इस प्रकार 25 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। जबकि शुक्रवार को पीएचसी साटक में की गई एंटीजन टेस्ट में वराडा के 4, केरडी का 1 तथा तेलंगखेड़ी का एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया। इस तरह शनिवार के आंकड़ों में 48 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। कन्हान क्षेत्र में शनिवार को कुल 48 लोग काेरोना संक्रमित पाए गए। संक्रमितों में कन्हान में 642, कांद्री में 228, टेकाडी को.ख. में 117, बोरडा में 1, गोंडेगांव खदान में 33, गाडेघाट में 2, खंडाला (घ) में 7, निलज में 12, जूनी कामठी में 23, गहुहिवरा में 1, सिहोरा में 5 इस प्रकार कन्हान केंद्र में 1071 मरीज मिले हैं। साटक में 17, केरडी में 2, आमडी में 23, डुमरी में 15, वराडा में 121, वाघोली में 4, पटगोवारी में 1, नीमखेड़ा में 1, घाटरोहणा में 6, चांपा में 1, खेडी में 9, तेलंगखेड़ी में 2, बोरी में 1 इस प्रकार साटक केंद्र में 203 मरीज मिले हैं। नागपुर के 28, येरखेड़ा में 3, कामठी के 14, वलनी में 2, तारसा में 1, पिपला खापा में 1, सिंगोरी में 1, लापका में 1, मेंहदी में 8, करंभाड में 1, नयाकुंड में 2, खंडाला (डुमरी) में 6, हिंगणघाट में 1 इस प्रकार 69 मरीज मिले हैं। कन्हान क्षेत्र में संक्रमितों की कुल संख्या 1343 हो गई है। कन्हान क्षेत्र में कोरोना से 29 लोगों की मौत हो चुकी है।

उमरेड तहसील में 39 संक्रमित

उमरेड शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार को कोरोना के 39 मरीज पाए गए। शहर में 23 तथा ग्रामीण में 16 इस प्रकार कुल 39 संक्रमित मिले। उमरेड शहर तथा ग्रामीण में कोरोना से एक्टिव मरीजों की संख्या 225 है। इसमें शहर में 123 व ग्रामीण में 102 है। उमरेड में कोविड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगराध्यक्ष विजयलक्ष्मी भदोरिया ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने नगर परिषद कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी है कि, कोविड-19 के नियम का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कोराडी, महादुला, बोखारा में एक सप्ताह में 444 मरीज

लगातार बढ़ते संक्रमण के मामले ने एक बार फिर कोराडी महादुला बोखारा काे डरा दिया है। यहां लगातार कोरोना का कहर जारी है। जहां एक सप्ताह में 444 नए केस सामने आए हैं और 3 की मौत हो चुकी है। यह यहां का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते जिला प्रशासन द्वारा बचाव के लिए कड़े दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जिसके चलते यहां शनिवार, रविवार को मार्केट पूरी तरह बंद रहता है। 

कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर जोर

कामठी तहसील में दिन-ब-दिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे ने कामठी तहसील कार्यालय को भेंट देकर कोविड-19 की स्थिति का जायजा लिया। बैठक में मौदा के उपविभागीय अधिकारी श्याम मदनूरकर, तहसीलदार अरविंद हिंगे, बीडीओ अंशुजा गराटे प्रमुख रूप से उपस्थित थे। साथ ही तहसील स्वास्थ्य अधिकारी संजय माने, उपजिला अस्पताल की वैद्यकीय अधीक्षिका नैना दुपारे, नप मुख्याधिकारी संदीप बोरकर, उपमुख्याधिकारी नितिन चौहान आदि उपस्थित थे। जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर जोर देने काे कहा। जिससे बढ़ते संक्रमितों की संख्या पर काबू पाया जा सके। वहीं शहर में जारी सप्ताह के लॉकडाउन पर फिलहाल कुछ भी कहने से इंकार किया, लेकिन इसी तरह से संक्रमितों की संख्या में इजाफा होते रहा तो लॉकडाउन के सिवा दूसरा कोई विकल्प नहीं होने की बात कही। 

कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का कार्य करने के लिए तीन कर्मचारियोंे का एक पथक बनाया गया है। जिसमें एक शिक्षक, एक पटवारी/ग्रामसेवक, विस्तार अधिकारी आदि का समावेश होगा। पथक में स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी नहीं होगा। संक्रमितों के घर के आगे कोविड-19 प्रतिबंधित क्षेत्र लिखा जाना अनिवार्य होने की बात सभा में कही। वहीं संक्रमित पाए गए मरीज के संपर्क में आए 20 लोगों को ढूंढ़कर टेस्ट किया जाएगा। जिसमें परिवार के लोग, रिश्तेदार, मित्र इनमें से किसी से भी बाधित व्यक्ति का संपर्क हुआ हो तो सभी को कोरोना टेस्ट कराना होगा। संक्रमित पाए गए व्यक्ति को जिस दिन लक्षण दिखने लगे उस दिन से 7 दिन के भीतर वह व्यक्ति शादी, समारोह, मैयत अथवा शहर से बाहर गया हो तो इसकी जानकारी इकट्ठा कर कॉन्टैक्ट ट्रेस किया जाएगा। सभा में नप कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं तहसील के कर्मचारी उपस्थित थे।

 

 

Created On :   21 March 2021 12:29 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story