दिवंगत सांसद सातव के परिवार से मिले केन्द्रीय मंत्री आठवले

Union Minister Athawale met the family of late MP Satav
दिवंगत सांसद सातव के परिवार से मिले केन्द्रीय मंत्री आठवले
दिवंगत सांसद सातव के परिवार से मिले केन्द्रीय मंत्री आठवले

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने गुरुवार को कांग्रेस के दिवंगत सांसद राजीव सातव के परिवार के सदस्यों से उनके दिल्ली के महादेव रोड स्थित आवास पर जाकर मुलाकात कर उन्हें सांत्वना प्रदान की। इस दौरान राजीव सातव की पत्नी प्रज्ञाताई सातव और उनके बेटे पुषकराज सातव मौजूद थे। केन्द्रीय मंत्री ने इस दौरान दिवंगत राजीव सातव के जीवन प्रसंगों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। 

Created On :   22 July 2021 9:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story