केंद्रीय मंत्री राणे ने पुलिस के सामने लगाई हाजिरी

Union Minister Rane made an appearance in front of the police
केंद्रीय मंत्री राणे ने पुलिस के सामने लगाई हाजिरी
CM को जुबानी थप्पड़ मामला केंद्रीय मंत्री राणे ने पुलिस के सामने लगाई हाजिरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगमंत्री नारायण राणे ने सोमवार को रायगढ पुलिस के सामने हाजिरी लगाई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर दिए आपत्तिजनक बयान के मामले में अदालत के निर्देश पर राणे रायगढ पुलिस से सामने पेश हुए। राणे सोमवार दोपहर तीन बजे के करीब रायगढ पुलिस के मुख्यालय पहुंचे और सीधे पुलिस अधीक्षक अशोक दुधे के कार्यालय में दाखिल हो गए। थोड़ी देर बाद राणे बाहर निकले और मीडिया से बातचीत में कहा कि वे पिछले महीने महाड की अदालत द्वारा दिए गए निर्देश के मुताबिक पुलिस अधीक्षक के सामने पेश हुए हैं उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब नहीं दिए। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने की बात कहने को लेकर राणे को पुलिस ने 25 अगस्त को गिरफ्तार किया था। थोड़ी देर बाद अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी लेकिन साथ ही निर्देश दिया था कि वे 30 अगस्त और 13 सितंबर को रायगढ के पुलिस अधीक्षक के सामने पेश हों। 30 अगस्त को राणे खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए पुलिस अधीक्षक के सामने पेश नहीं हुए थे लेकिन 13 सितंबर को उन्होंने हाजिरी लगाई। राणे के स्वागत में स्थानीय भाजपा कार्यकर्तां ने रास्ते में पोस्टर लगा रखे थे साथ ही सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया था।   

चिपी हवाई अड्डे के उद्धाटन के लिए राणे को आना चाहिए- सामंत  

उधर सिंधुदुर्ग के चिपी हवाई अड्डे के उद्धाटन समारोह में 9 अक्टूबर को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के एक मंच पर नजर आने के आसार हैं। रविवार को प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने चिपी हवाई अड्डे के उद्धाटन समारोह की तैयारी को लेकर बैठक की। सामंत ने कहा कि अतिथियों को उद्धाटन समारोह का निमंत्रण सरकार की ओर से दिया जाएगा। यदि राणे उद्धाटन समारोह में आएंगे तो हम उनका स्वागत करेंगे। हवाई अड्डा परियोजना को लेकर भाजपा और शिवसेना में श्रेय लेने की लड़ाई पर सामंत ने कहा कि हम लोग यहां पर श्रेय लेने के लिए नहीं आए हैं। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद मुख्यमंत्री को फोन कर उद्धाटन समारोह के बारे में चर्चा की थी। सिंधिया की भूमिका है कि विकास परियोजनाओं को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए। इसलिए भाजपा के स्थानीय नेता इस परियोजना के श्रेय को लेकर क्या बोलते हैं उसका कोई महत्व नहीं है। जबकि शिवसेना सांसद विनायक राऊत ने कहा कि चिपी हवाई अड्डा परियोजना के उद्धाटन के मौके पर सभी लोगों को आना चाहिए। हम बड़ा दिल दिखाकर सभी मेहमानों का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। राऊत ने कहा कि राणे को उद्धाटन समारोह में आना चाहिए। उनको लेकर हमारा कोई विरोध नहीं है। 

Created On :   13 Sept 2021 9:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story