संडे स्ट्रीट के जरिए मुंबईकरों के जीवन से तनाव कम करने की कोशिश

Unique Initiative - Trying to de-stress from the lives of Mumbaikars through Sunday Street
संडे स्ट्रीट के जरिए मुंबईकरों के जीवन से तनाव कम करने की कोशिश
अनोखी पहल संडे स्ट्रीट के जरिए मुंबईकरों के जीवन से तनाव कम करने की कोशिश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के भागदौड़ भरे जीवन में रविवार को कुछ हिस्सों में लोग सड़को पर उतरकर स्वास्थ्यवर्धक और मनोरंजक गतिविधियों में हिस्सा लेते नजर आए। दरअसल मुंबईकरों के जीवन से तनाव कम करने के लिए कमिश्नर संजय पांडे की अगुआई में मुंबई पुलिस ने संडे स्ट्रीट नाम की पहल शुरू की है। रविवार को शुरू हुई इस पहल का मुंबईकरों ने भी बढ़ चढ़ कर साथ दिया इस दौरान कमिश्नर पांडे भी मरीन ड्राइव इलाके में लोगों के बीच उनका उत्साह बढ़ाते नजर आए। संडे स्ट्रीट के तहत महानगर के कुछ इलाकों में सुबह छह बजे से 10 बजे तक सड़कों पर यातायात बंद रखा गया और इन खाली सड़कों पर लोगों ने योग, जॉगिंग, स्केटिंग, साइकिल चलाने और दूसरे खेलों का आनंद लिया। मुंबई के मरीन ड्राइव, बांद्रा, गोरेगांव, डीएन नगर, मुलुंड और विक्रोली इलाकों में कुछ मार्ग यातायात के लिए या तो पूरी तरह या आंशिक रुप से बंद रहे। यातायात के लिए लोगों को दूसरे रास्तों का विकल्प दिया गया था। समंदर किनारे के मरीन ड्राइव इलाके में लोगों ने टेनिस कोर्ट बनाकर इस खेल का आनंद लिया को बड़ी संख्या में बच्चे साइकिल चलाते और स्केटिंग करते भी नजर आए। कुछ लोग योग करते भी दिखे। आम तौर पर इस मार्ग पर तेज रफ्तार से गाडियां लगातार गुजरती रहतीं हैं लेकिन रविवार को यहां कई लोग अपने बच्चों को साइकिल चलाना सिखाते दिखे। इसके बाद सोशल मीडिया के जरिए मुंबईकरों से बातचीत में पांडे ने बताया कि मुंबई पुलिस जल्द ही कपड़े, टोपी, इत्र जैसे सामान बनाएगी। इन सामानों को बेचा जाएगा और इससे मिलने वाले पैसे को पुलिस कल्याण निधि में खर्च किया जाएगा। 
 

Created On :   27 March 2022 7:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story