- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- खुशहाल जीवन के लिए परिवार में एकता...
खुशहाल जीवन के लिए परिवार में एकता जरूरी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। संयुक्त परिवार में सभी संकटों का सामना करने की शक्ति मिलती है। खुशहाल जीवन के लिए परिवार में एकता होनी जरूरी है। प्रेम और विश्वास से ही संयुक्त परिवार में मिठास बनी रहती है। यह कहना है अमरावती जिले के वरुड तहसील के ग्राम पुसला निवासी 73 वर्षीय शकुंतलादेवी रमेशपंत खेरडे का।
आपकी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण वह कौनसा पल था, जिसमें आपने सफलता पायी और वह किस तरह आनेवाली पीढ़ी का मार्गदर्शन कर सकता है?
जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। फिर भी कभी हार नहीं मानी। मुश्किल हालातों में भी हर समस्या का सामना किया। मेरे पति खेती करते थे। कड़ा परिश्रम कर उन्होंने खेती के साथ-साथ कृषिपूरक व्यवसाय शुरू किया और अपने बलबूते पर सफलता पाई। वर्ष 1984 में पति का देहांत हुआ। उसके बाद मेरे बड़े बेटे ने काफी संघर्ष किया है और परिवार की जिम्मेदारी बखूबी निभाई है। तीनों भाई और बहुएं मिलजुलकर रहते हैं। यह देखकर बेहद खुशी होती है।
आपने जो अपनी विरासत संजोई है और जिंदगी में जो अनुभव प्राप्त किए हैं, वे किस तरह भविष्य को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं?
परिवार के सभी सदस्य अपनी-अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। अपनी समझ, एक-दूसरे के प्रति प्रेम और समर्पण की भावना से ही परिवार में खुशहाली बनी रहती है। संयुक्त परिवार में रहकर नामुमकिन काम भी मुमकिन हो जाता है। नई पीढ़ी को जीवन में कितनी भी समस्याएं आने पर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए।
अपने शहर, समाज और देश के लिए अब क्या करना चाहते हैं, और यह भी बताइए कि आज की पीढ़ी को क्या करने की जरूरत है?
परिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए सामाजिक कार्यों में मेरा व परिवार का योगदान रहा है। जो आगे भी चलता रहेगा। युवा पीढ़ी को यही संदेश है कि परिवार के बड़ों का आदर कर उनके अनुभवों से सीख ले और अच्छी सोच के साथ आगे बढ़ें। अध्यात्म के लिए कुछ समय जरूर निकालें।
Created On :   21 March 2022 6:31 PM IST