विश्वविद्यालय के कुलपतियों ने निजी कारणों से दिया है इस्तीफा

University Vice Chancellors resign due to personal reasons
विश्वविद्यालय के कुलपतियों ने निजी कारणों से दिया है इस्तीफा
विश्वविद्यालय के कुलपतियों ने निजी कारणों से दिया है इस्तीफा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद में प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने साफ किया है कि राज्य के जलगांव और रायगड विश्वविद्यालय के कुलपति ने निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दिया है। सामंत ने कहा कि जलगांव के कवयित्री बहिणाबाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रदीप पाटील और रायगड़ के डॉ बाबासाहब आंबेडकर प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति वेदाला राम शास्त्री ने दो महीने पहले  इस्तीफा दिया था। जिसको राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मंजूर किया है।

गुरुवार को सदन में लोकभारती के सदस्य कपिल पाटील ने यह मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा कि दो विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने राजनीतिक दबाव के कारण इस्तीफे देने की खबरें मीडिया में आई थी। इसका वास्तविक कारण क्या है ? इस पर सामंत ने कहा कि जलगांव विश्वविद्यालय के कुलपति पाटील ने डॉक्टरों के सलाह के अनुसार इस्तीफा दिया है क्योंकि वे एक घंटे से अधिक समय तक कुर्सी पर नहीं बैठ सकते हैं। जबकि रायगड विश्वविद्यालय के कुलपति शास्त्री चेन्नई के निवासी थे उन्होंने घरेलू कारणों से इस्तीफा दिया है।

सामंत ने कहा कि राज्यपाल लोकतंत्र अच्छी तरह से जानते हैं। यदि दोनों कुलपतियों पर राजनीतिक दवाब होता तो राज्यपाल ने इस्तीफा मंजूर ही नहीं किया होता। इसी बीच एक सवाल के जवाब में सामंत ने कहा कि मेरे कार्यालय में एक अतिरिक्त विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के रूप में डॉ. दीपक पवार की नियुक्ति की गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने स्वीकृति दी है। पवार की नियुक्ति महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद मामले से जुड़े कामकाज के लिए गई है।

 

Created On :   4 March 2021 9:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story